Sentence in hindi (वाक्य)।। sentence and it's type
Sentence (वाक्य)
Sentence (वाक्य): - शब्दों का ऐसा समूह जो व्याकरण के नियमो के अनुसार के क्रमबद्ध हो , Sentence ( वाक्य) कहलाता है । जैसे
मोहन आम खाता है । Mohan eats a mango.
Subject +Verb+Object
Sentence (वाक्य) पाँच प्रकार के होते है ।
(1) Assertive Sentence - साधारण वाक्य
(2)Interrogative Sentence - प्रश्नात्मक वाक्य
(3)Imperative Sentence - आदेश सूचक वाक्य
(4)Optative Sentence - इच्छा सूचक वाक्य
(5)Exclamatory Sentence - विस्मयादिबोधक वाक्य
(1) Assertive Sentence (कथनात्मक, साधारण वाक्य) - ऐसा वाक्य जिसमे साधारण रूप से कोई बात या कथन कहा जाए उसे Assertive Sentence कहते है । जैसे
नीतू पुस्तकालय जा रही है । Neetu is going to library.
Assertive Sentence (कथनात्मक वाक्य) भी दो प्रकार के होते है ।
(a) Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) - ऐसा वाक्य जिनसे सकारात्मक सूचना प्राप्त होती है उन्हें Affirmative Sentence या Positive Sentence कहते है । जैसे
राम हमेशा सत्य बोलता है । Ram always speak the truth.
सूरज पूरब में उगता है । The Sun arises in the east.
(b) Negative Sentence ( नकारात्मक वाक्य)- वैसा वाक्य जिनसे नकारात्मक सूचना मिलती है ,उन्हें Negative Sentence कहते है । जैसे
वह यहाँ नही खेलता है । He does not play here.
मोहन एक तेज लड़का नही है ।Mohan is not an intelligent boy .
Note :- साधारण वाक्य के Negative Sentence में donot ,doesnot, cannot, couldnot, never आदि शब्दो का प्रयोग किया जाता है ।
(2)Interrogative Sentence ( प्रश्नात्मक वाक्य) :- ऐसा Sentence जिससे किसी प्रश्न के पूछने या किसी के बारे में खोज करने जैसा बोध हो Interrogative Sentence कहलाता है । इस तरह के वाक्य के अंत मे Question mark (?) होता है । जैसे क्या तुम जा रहे हो ? Are you going ?
(a) इसमे जो वाक्य सहायक क्रिया से प्रारम्भ होता है उसका answer हाँ या ना में आता है ।
जैसे क्या वह स्वस्थ है ? Is he healthy?
(b) इसमे जो वाक्य प्रश्नवाचक शब्दो से प्रारम्भ होते है उसमें किसी तथ्य की खोज की जाती है । जैसे
तुम्हारे भाई का नाम क्या है? What is your brother name ?
(3) Imperative Sentence (आज्ञासूचक वाक्य):- ऐसा वाक्य जिसमे आज्ञा ,सलाह,सुझाव,प्रार्थना,आदि का बोध हो उसे Imperative Sentence कहते है । जैसे
वहाँ जाओ । Go there. (Order)
कृप्या दरवाजा बंद कीजिए । Please shut the door . (request)
धूम्रपान मत कीजिये । Don't smoke . ( prohobition)
(4)Optative Sentence (कामनासूचक वाक्य):-
ऐसा वाक्य जिसमे इच्छा, प्रार्थना या शुभकामना आदि दर्शाते हो Optative Sentence कहलाता है ।English में ऐसे वाक्य wish/ may से प्रारम्भ होते है । जैसे
आपकी यात्रा सुखद हो । Wish you happy journey. (Blessing)
भगवान तुमपर दया करे । May God have mercy on you . (Prayer)
आप दीर्घायु हो । May you live long .
( wish)
(5) Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य) :- ऐसा वाक्य जो अचानक आए हुए विचार या भावना को प्रकट करे Exclamatory Sentence कहलाते है ।ऐसे वाक्य के अंत मे Exclamation mark (विस्मयादिबोधक चिन्ह ) जरूर लगा होता है ।
जैसे
ओफ़ ! भूकंप में कई लोग मरे ।
Alas ! many people died in earth quake.
ओह ! तुम यहाँ हो । Oh ! you are here .
कुछ वाक्य में what तथा How का प्रयोग करके भी विस्मयादिबोधक ( Exclamatory Sentence ) बनाते है । ऐसे वाक्य में सहायक क्रिया (Auxiliary verb) के अंत मे Exclamation mark लगाते है ।जैसे
राम कितना अच्छा लड़का है !
What a good boy Ram is !
वे लोग कितना जोड़ से बोल रहे है !
How loudly they are speaking !
******************************
दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें