Madhubani Painting।।मधुबनी पेंटिंग की जानकारी।। मधुबनी पेंटिंग पर लेख
दोस्तो, आज हम इस आलेख में आपको मधुबनी पेंटिंग के बारे में लेख के रूप में जानकारी देने वाले है तथा उससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी सम्मिलित किये है ।
मधुबनी पेंटिंग (Madhubani painting)पर लेख हिंदी तथा अँग्रेजी(English)दोनों भाषा मे उपलब्ध करने की कोशिश किए है ।
* मधुबनी चित्रकला पर हिंदी में लेख
मधुबनी चित्रकला
1 . मधुबनी चित्रकला ,मिथिलांचल क्षेत्र जैसे उत्तरी बिहार के दरभंगा, मधुबनी,सहरसा ,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,सीतामढ़ी एवं नेपाल के कुछ क्षेत्रों की प्रमुख चित्रकला है।
2. प्रारम्भ में रंगोली के रूप में रहने के बाद यह कला धीरे-धीरे आधुनिक रूप में कपड़ो, दीवारों एवं कागज पर उतर आई है।
3. मिथिला पेंटिंग बनाने के लिए गहरे रंगों का इस्तेमाल खूब किया जाता है। जैसे गहरा लाल रंग, हरा, नीला और काला रंग । कुछ हल्के रंगों से भी चित्र में निखार लाया जाता है, जैसे- पीला, गुलाबी और नींबू रंग।
4 . मिथिला चित्रकला गांवों की मिट्टी से लीपी गई झोपड़ियों में देखने को मिलती थी, लेकिन इसे अब कपड़े या फिर पेपर के कैनवास पर भी खूब बनाया जाता है।
5. पहले के समय में इस पेंटिंग को इसलिए बनाया जाता था ताकि खेतों में फसल की पैदावार अच्छी हो लेकिन आजकल इसे घर के शुभ कामों में बनाया जाता है।
6. इसे बनाने के लिए माचिस की तीली व बाँस की कलम को प्रयोग में लाया जाता है। रंग की पकड़ बनाने के लिए बबूल के वृक्ष की गोंद को भी मिलाया जाता है।
7. इस पेंटिंग में खासतौर पर कुल देवता का भी चित्रण होता है। हिन्दू देव-देवताओं की तस्वीर, प्राकृतिक नजारे जैसे- सूर्य व चंद्रमा, धार्मिक पेड़-पौधे जैसे- तुलसी और विवाह के दृश्य देखने को मिलते है।मधुबनी चित्रकला में देवता और मनुष्य के सहयोग को भी दर्शाया जाता है ।
8. मधुबनी पेंटिंग दो तरह की होतीं हैं- भित्ति चित्र और अरिपन ।
9. मिथिला पेंटिंग राजा जनक ने राम-सीता के विवाह के दौरान महिला कलाकारों से बनवाए थे।
10. मिथिला पेंटिंग के कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मधुबनी व मिथिला पेंटिंग के सम्मान को और बढ़ाये जाने को लेकर मधुबनी रेलवे स्टेशन के दीवारों को मिथिला पेंटिंग की कलाकृतियों से सरोबार किया गया है ।
11. समय के साथ मधुबनी चित्र को बनाने के पीछे के मायने भी बदल चुके हैं, लेकिन ये कला अपने आप में इतना कुछ समेटे हुए हैं कि यह आज भी कला के कद्रदानों की चुनिन्दा पसंद में से है।
मधुबनी पेंटिंग पर अँग्रेजी (English )में लेख
Essay On Madhubani painting
1. Madhubani painting is the main painting of Mithilanchal region like Darbhanga of North Bihar, Madhubani, Saharsa, Muzaffarpur, Samastipur, Sitamarhi and some areas of Nepal.
2. After initially being in the form of Rangoli, this art has gradually come into its modern form on clothes, walls and paper.
3. Dark colors are used extensively in making Mithila paintings. Like dark red, green, blue and black. Some light colors also enhance the picture, like yellow, pink and lemon colors.
4. Mithila painting used to be seen in the mud-covered huts of the villages, but now it is also done on cloth or paper canvas.
5. In earlier times, this painting was made so that the crop yield in the fields was good, but nowadays it is made for auspicious purposes at home.
6. To make it, match stick and bamboo pen are used. Gum of acacia tree is also added to make the color hold.
7. This painting especially depicts the family deity. Pictures of Hindu Gods and Goddesses, natural scenes like Sun and Moon, religious trees and plants like Tulsi and marriage scenes can be seen. Collaboration between Gods and humans is also shown in Madhubani paintings.
8. There are two types of Madhubani paintings – murals and Aripan.
9. Mithila paintings were commissioned by King Janak from women artists during the marriage of Ram-Sita.
10. To further increase the respect of Madhubani and Mithila painting at the international level, the artists of Mithila painting have decorated the walls of Madhubani Railway Station with the artefacts of Mithila painting.
11. With time, the meaning behind making Madhubani paintings has also changed, but this art has so much in itself that even today it is among the selected choices of art connoisseurs.
मधुबनी पेंटिग पर कुछ FAQ
1.मधुबनी पेंटिंग में जीवन के किस तत्व को दर्शाया जाता है ?
उत्तर- मधुबनी पेंटिंग में जीवन के पांच मूल तत्वों - पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु को भी दर्शाया जाता है ।(क्षिति, जल ,पावक,गगन, समीरा )
2. मधुबनी पेंटिंग के सबसे बड़े आयातक पांच देश को से है?
उत्तर - भारत से मधुबनी पेंटिंग आयात करने वाले 5 शीर्ष देश हैं -
(क) संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates
(ख) नीदरलैंड -Netherlands
(ग) अमेरीका America
(घ) ऑस्ट्रेलिया Australia
(च) ऑस्ट्रिया Austria
3. मधुबनी कला की उतपत्ति को कहा से मानी जाती है
उत्तर- मधुबनी चित्रों की उत्पत्ति उत्तर भारतीय मिथिला के मधुबनी नगर बिहार राज्य से मानी जाती है।
4. मधुबनी कला से क्या संदेश दिया जाता है ?
उत्तर- मधुबनी कला के चित्रों से शांति और समरसता का संदेश दिया जाता है।
5. मधुबनी चित्रकला किस चीज को दर्शाता है ?
उत्तर- मधुबनी चित्रकला ज्यादातर प्राचीन महाकाव्यों से प्राकृतिक दृश्यों और देवताओं के साथ पुरुषों और उसके सहयोग को दर्शाती हैं।
6. मधुबनी पेंटिंग के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है ?
उत्तर - मधुबनी पेंटिंग के लिए मिथिलांचल क्षेत्र जैसे बिहार के दरभंगा, मधुबनी एवं नेपाल के कुछ क्षेत्र प्रसिद्ध है ।
7. मधुबनी पेंटिंग कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर -मधुबनी पेंटिंग में पांच प्रकार शैलियां है -
भरनी, कचनी, तांत्रिक, गोदना और कोहबर।
****************************************
इसे भी पढ़े
हाथी पर निबंध।।गजः अनुच्छेद।।Essay on The Elephant
Garv se khe hum bihari hai ।।बिहार पर गर्व करने वाले तथ्य
कबीर जी का जीवन परिचय और प्रसिद्ध दोहे हिंदी ,English अर्थ सहित।।kabir dohe with meaning
दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें