चेराव नृत्य पर लेख ।।Essay on cheraw dance
दोस्तो आज हम इस आलेख के माध्यम से चेराव नृत्य (cherava dance) पर लेख हिंदी और अंग्रेजी (English) में लिख रहे है जिसमे संक्षिप्त जानकारी देने की कोशिश कर रहे है ।
चेराव नृत्य पर निबंध
1. चेराव नृत्य भारत के मिजोरम राज्य में किया जाने वाला एक पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य है ।
2. यह मिज़ोरम का सबसे प्रसिद्ध और सुंदर नृत्य है, और उत्सव के अवसरों पर आकर्षण का केंद्र होता है।
3. यह नृत्य लगभग सभी समारोहों में किया जाता है।
4. चेराव नृत्य पके धान की कटाई का संकेत देती हैं।
5. चेराव नृत्य की कुछ अभिव्यक्तियाँ पेड़ों के लहराने से तथा अन्य पक्षियों के उड़ने से मिलती जुलती है ।
6 .चेराव नृत्य को `बांस नृत्य` के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि नृत्य करते समय बांस का उपयोग किया जाता है।
7. इस नृत्य में ज्यादातर छह से आठ लोग जमीन पर क्षैतिज रूप से रखे बांस पर बांस की डंडियों के जोड़े को पकड़े हुए होते हैं ।
8. इसके बाद पुरुष कलाकार बांसों पर लयबद्ध तरीके से तालियां बजाते हैं जबकि महिला नर्तकों की समूह बांसों की थाप के बीच जटिल चरणों में नृत्य करती है।
9. चेराव नृत्य में महिला वकिरिया (बाँस से बनी हेड ड्रेस,भृङ्गो पंख से बनी ),कावर्चेई (सफेद लाल हरा काला ब्लाउज ), पुआंचेई ( सफेद लाल हरा काला सारंग ) तथा पुरुष खुम्बेउ ( बांस की टोपी) और
मिजो शॉल पहनते है जो उनकी पारम्परिक पोशाक है ।
10. इसी तरह के नृत्य म्यांमार , दक्षिण-पश्चिम चीन और फिलीपींस में पाए जाते हैं ।
11.चेराव नृत्य वास्तव में मिजोरम की संस्कृति का सबसे मनमोहक रूप है ।
Essay on Cherava dance
1. Cheraw dance is a traditional cultural dance performed in the Indian state of Mizoram.
2. It is the most famous and beautiful dance of Mizoram, and it is the center of attraction on festive occasions.
3. This dance is performed in almost all celebrations.
4. Cherava dance indicates harvesting of ripe paddy.
5. Some expressions of Cherava dance resemble the swaying of trees and the flying of other birds.
6.Cherava dance is also known as 'Bamboo dance' because bamboo is used while dancing.
7. This dance mostly involves six to eight people holding pairs of bamboo sticks placed horizontally on the ground.
8. The male artists claping rhythmically on the bamboos while a group of female dancers dance intricate steps to the beats of the bamboos.
9. In Cherava dance, women wear Vakiriya (head dress made of bamboo, made of beetle feathers), Kavarchei (white red green black blouse), Puanchei (white red green black sarong) and men Khumbeu (bamboo cap) and Mizos wear shawls which is their traditional dress.
10.Similar dances are found in Myanmar, South-West China and the Philippines.
11. Cheraw dance is indeed the most fascinating form of culture of Mizoram.
चेराव नृत्य पर कुछ FAQ
1.चेराव नृत्य भारत के किस राज्य का नृत्य है ?
Ans - चेराव नृत्य भारत के मिजोरम राज्य का पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य है ।
2.चेराव नृत्य और किस देश मे मनाया जाता है और वहाँ उसे किस नाम से जाना जाता है?
Ans- चेराव नृत्य भारत के अलावा फिलीपींस और वियतनाम में मनाया जाता है । फिलीपींस में उसे "टिनिकलिंग" तथा वियतनाम में "मुआ सोप" कहा जाता है ।
3. चेराव नृत्य में क्या चीज का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- चेराव नृत्य में बांस की डंडी का प्रयोग किया जाता है इसलिए इसे बांस नृत्य भी कहा जाता है ।
*****************************************
इसे भी पढ़े
Madhubani Painting मधुबनी पेंटिंग पर लेख
हाथी पर निबंध।।गजः ।।Essay on The Elephant
दोस्तो यह जानकारी कैसा लगा Comment करके जरूर बताए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें