सर्वनाम।।सर्वनाम किसे कहते है। सर्वनाम के भेद। सर्वनाम के उदाहरण ।सर्वनाम के प्रकार । sarvnam in Hindi,
हिंदी व्याकरण में कई सारे विषय है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा उसमें से अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में भी प्रश्न पूछे जाते है आज हम उसी के संदर्भ में सर्वनाम के बारे में बताने जा रहे है , आशा है कि आपलोग को यह आलेख पसंद आएगा ।
सर्वनाम (Pronoun)
सर्वनाम (Pronoun) - संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्द को सर्वनाम(Pronoun)कहते है । जैसे
वह राम है ।
(इस वाक्य में शब्द वह ‘सर्वनाम’ है। जो व्यक्ति के नाम की जगह पर मौजूद है।)
(क) सर्वनाम किसी भी संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जा सकते हैं, इसलिए हर भाषा में इनकी संख्या थोड़ी ही होती है।
हिंदी में मूलतः 11(ग्यारह) सर्वनाम होते है । वे इस प्रकार है –
(ख) संज्ञा के समान इसमें संबोधन का प्रयोग नही किया जा सकता है ।
(ग) सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर होता है, इसलिए संज्ञा के समान ही कारक के कारण इनमें विकार या परिवर्तन होता है; जैसे – हमने, हमको, हमसे, मैंने, मुझको, मुझसे आदि।
(घ )इसे संज्ञा की तरह एकवचन या बहुवचन का रूप भी दिया जा सकता है।
सर्वनाम (Pronoun)के 10 उदाहरण(Sarvanam in Hindi)
वह क्रिकेट खेल रहा है।
मुझे बाजार जाना है ।
तुम कौन हो?
यहाँ ओले गिर रहे है ।
वहाँ बारिश हो रही है ।
उसने मारा।
मै पढ़ना पसंद करता हूं ।
हमलोग कल घूमने जाएंगे ।
वह कल आएगा ।
जो बोएगा वही कटेगा ।
यहाँ ऊपर जो भी बोल्ड अक्षर में लिखा गया है सभी सर्वनाम है ।
यहाँ ऊपर दिए गए उदाहरण से आप साफ जान सकते है कि सर्वनामों के प्रयोग से न केवल वाक्य सुन्दर बनते हैं बल्कि इससे किसी शब्द या नाम (संज्ञा) के दोहराव से भी बचा जा सकता है। इसके साथ ही सुस्पष्ट तरीके से अपने विचार रखने में भी सहायता मिलती है।
सर्वनाम के भेद । sarvanam ke bhed
प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के छः (6)भेद होते है ।
1.पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun)
2.निश्चयवाचक सर्वनाम (Definite Pronoun)
3.अनिश्चयवाचक सर्वनाम(Indefinite Pronoun)
4.संबंधवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun)
5.प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)
6.निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun)
अब सभी सर्वनाम का उदाहरण और उसका परिभाषा जानेंगे ।
1.पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal pronoun) :- जो सर्वनाम उत्तम पुरुष (बोलने वाले), मध्यम पुरुष (सुनने वाले) और अन्य पुरुष (जिसके बारे में बात की जाये) के लिए प्रयोग में आता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे : उसने, वह, मैं, तुम, उस आदि। जैसे मुझे पता था कि कल तुम नही आओगे ।
इस वाक्य में मुझे और तुम दोनों सर्वनाम के रूप में प्रयोग हुआ है ।
पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal pronoun) तीन प्रकार के होते है
1. उत्तम पुरुष :- बोलने वाला या लिखने वाला व्यक्ति अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, वे ‘उत्तम पुरुष सर्वनाम’ कहते हैं; जैसे – मैं, हम, हमें, हमसब, हमलोग ,मुझको, मेरा,हमारा,हमारे,हमको आदि।
2. मध्यम पुरुष :- जिसे संबोधित करके कुछ कहा जाए या जिससे बातें की जाएँ या जिसके बारे में कुछ लिखा जाए, उनके नाम के बदले में प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम ‘मध्यम पुरुष सर्वनाम’ कहलाते हैं| जैसे – तू, तुम, आप, आपलोग, आपसब, तुम्हारा,तुम्हारी,तुमको,तेरा आदि ।
3.अन्य पुरुष :- जिसके बारे में बात की जाए या कुछ लिखा जाए उनके नाम के बदले में प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम अन्य पुरुष सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे – यह,वह,वे, वे लोग, ये , आप,इनका,उनका,इसका ,उसका आदि ।
2.निश्चयवाचक सर्वनाम (Definite Pronoun):- जिस सर्वनाम में पास या दूर किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत का बोध हो वह निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है। क्योंकि ये संकेत भी करता है इसलिए इसे संकेतवाचक सर्वनाम भी कहते हैं। जैसे यह कलम है । वह पहाड़ बहुत दूर है ।
1.निकट की वस्तुओं के लिए – यह, ये।
2.दूर कीवस्तुओं के लिए – वह, वे।
कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जो निश्चयवाचक सर्वनाम तथा पुरुषवाचक सर्वनाम दोनों प्रकार से प्रयुक्त किए जा सकते हैं। इसलिए इनके प्रयोग में सावधानी बरतनी आवश्यक होती है ।जैसे
राम विद्यालय गया है और वह काला कमीज पहने हुए है ।
यह साईकल मेरा है और वो मोहन का है ।
दोनों वाक्य देखने मे लगभग समान लग रहा है परंतु दोनों में बहुत ही अंतर है ।पहले वाक्य में एक ही व्यक्ति की बात हो रही है इसलिए वह पुरुष वाचक सर्वनाम है जबकि दूसरे वाक्य में दूर और पास के संकेत का भाव प्रकट हो रहा है इसलिए यह निश्चय वाचक सर्वनाम है ।
3. अनिश्चय वाचक सर्वनाम (Indefinite pronoun) : -जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का बोध नहीं होता हो उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे आपको कोई बुला रहा है । तुम्हारी समस्या क्या है ? हमारे यहाँ कोई नही आ रहा है ? आदि
कोई’ सर्वनाम का प्रयोग प्रायः प्राणीवाचक सर्वनाम के लिए होता है।
कुछ’ सर्वनाम का प्रयोग वस्तु या अप्राणीवाचक के लिए होता है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के कुछ उदाहरण
कोई न कोई तो होगा जो मेरी मदद करेगा ।
हर कोई चाहता है कि सफल होऊ।
उसने सुबह से कुछ नही बोला है ।
कुछ न कुछ तो गड़बड़ है ।
ऊपर दिए गए उदाहरण से साफ पता चल रहा है कि कुछ शब्द समूह भी अनिश्चय वाचक सर्वनाम के रूप में प्रयोग किये जाते है ।
4. संबंधवाचक सर्वनाम (Relative pronoun) : संज्ञा के स्थान पर आने वाले जिन दो शब्दों से संबंध का भाव प्रकट हो उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते है । जैसे जो ,सो, जिसने, जहाँ, उसने, वहाँ आदि ।
जो बोएगा वही पाएगा ।
जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
जो आया है वो जाएगा ।
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative pronoun) :- जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है । जैसे कौन, क्या ,कहाँ, कैसे, कब आदि प्रश्नवाचक सर्वनाम होते है । जैसे
तुम्हारा नाम क्या है ?
तुम स्कूल से कब आयीं ?
तुम्हारे यहाँ कौन आया है?
6.निजवाचक सर्वनाम (Reflexive pronoun) :- जो सर्वनाम तीनों पुरुष (उत्तम, मध्यम और अन्य) में अपना होने की अवस्था या भाव या अपनापन, निजता का बोध कराता है वह निजवाचक सर्वनाम कहलाता है । जैसे
यात्री अपने समान की रक्षा स्वयं करे ।
मैं अपने आप से प्यार करता हूँ ।
स्वयं के लिए जीना व्यर्थ है ।
उत्पति के आधार पर सर्वनाम को दो भागों में बांटा गया गया है ।
(क)मौलिक सर्वनाम :- मूल रूप से 11 (ग्यारह)सर्वनाम होते है जिसे मौलिक सर्वनाम कहते है । मैं ,तु, आप, यह, वह,जो, सो, कौन, क्या, कोई और कुछ । ये 11 मौलिक सर्वनाम है जिसका उल्लेख हम ऊपर भी कर चुके है ।
(ख)यौगिक सर्वनाम :- जब इन (ऊपर बताए गए)मौलिक सर्वनाम नाम पर कारक का प्रभाव पड़ता तब इन्हें यौगिक सर्वनाम कहते है । जैसे तुमने, हमने, मैने, मुझे आदि ।
सर्वनाम (Pronoun) से संबंधित कुछ FAQ
1.स्वयं और आप किस प्रकार के सर्वनाम है ?
उत्तर - निजवाचक सर्वनाम
2. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते है ?
उत्तर - तीन
3.सर्वनाम का उपयोग क्यो किया जाता है ?
उत्तर :- सर्वनाम का उपयोग भाषा को सुंदर बनाने के लिए तथा संज्ञा शब्दों की पुनरावृत्ति को कम करने के लिए सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
4."मुझे" किस प्रकार का सर्वनाम है ?
उत्तर- उत्तम पुरुष
5.हिंदी में कुल कितने सर्वनाम है ?
उत्तर - 11 (ग्यारह)
6."उसका भाई खेलता है" वाक्य में सर्वनाम है ?
उत्तर- पुरूष वाचक सर्वनाम
7."मेरा खिलौना टुटा है "। वाक्य में सर्वनाम है ?
उत्तर - पुरूष वाचक
8. जो, सो कौन सा सर्वनाम है ?
उत्तर - संबंधवाचक सर्वनाम
9.राम खुद जाकर पूजा का सामान ले आएं । यहाँ खुद कौन सा सर्वनाम है ?
उत्तर- निजवाचक सर्वनाम
इसे भी पढ़े
संज्ञा।।संज्ञा के प्रकार।।Noun।।संज्ञा के उदाहरण ।। Sangya hindi me
Sentence in hindi (वाक्य)।। sentence and it's type
**********************
दोस्तो यह सर्वनाम से संबंधित जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें