कुत्ते पर निबंध ।।Essay on Dog ।।
दोस्तो आज हम इस आलेख में कुत्ते पर निबंध (kutta par nibandh)और कुत्ते से संबंधित महत्वपूर्ण FAQ , कुत्ते के पूँछ के आवभाव से उसके भावना से संबंधित जानकारी (Essay On Dog in Hindi) को जानेंगे ।
कुत्ता पर निबंध/ लेख
कुत्ता की शारीरिक संरचना
कुत्ता एक पालतू और बहुत ही चालाक जानवर है, इसी वजह से मनुष्य इसे सर्वप्रथम मध्य पाषाण काल मे पालतू बनाया । कुत्तों में बहुत दोस्ताना और प्रकृति की रक्षा करने वाली प्रकृति होती है।
कुत्ते को चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। इसके पैर पतले और मजबूत होते हैं। यह तेज दौड़ सकता है। यह जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला करता है। इसका शरीर बालों से ढका होता है।
कुत्ता का खाना-पीना
कुत्ते आसानी से घरेलू वातावरण में पल जाते है ।कुत्ते सर्वाहारी होने के कारण कुछ भी प्यार से खिलाने पर खा लेते है । आमतौर पर कुत्ते मछली, मांस, दूध, चावल, रोटी आदि खाते है लेकिन मांस , मछली इनका पसंदीदा भोजन है । अब तो बाजारों में भी इनके भोज्य-पदार्थ बिकने लगे है।
कुत्ता का रंग - रूप
कुत्तों को विभिन्न रंगों में देखा जाता है। वे काले, सफेद, भूरे या मिश्रित आदि रंग में पाए जाते हैं। वे विभिन्न प्रजातियों, आकार और रूप के पाए जाते हैं, जैसे ब्लडहाउंड, ग्रेहाउंड, जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, रोटवीलर, बुलडॉग, पुडल, पामेरियन, पग आदि कुत्ते की कुछ प्रसिद्ध प्रजाति है ।ये पूरी दुनिया भर में पाए जाते है ।कुछ नस्लो के कुत्तो की पूंछ छोटी होती है ।
कुत्ता का जीवन - काल
कुत्ते लोमड़ी प्रजाति का जीव होता है ।यह स्तनधारी जीव होता है ,मादा अपने जैसे बच्चे को जन्म देती है । इसका जीवनकाल बहुत छोटा होता है। यह लगभग 12 से 15 साल तक जीवित रहता है । कुते के बच्चे को पिल्ला कहते है ।कुत्ते के घर को केनेल कहा जाता है ।
कुत्ता का शारीरिक क्षमता और बुद्धिमता
कुत्ता एक आज्ञाकारी और वफादार जानवर होता है ।कुत्ते को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है ।इनमें तेज दिमाग और चीजों को सूंघने की तीव्र क्षमता होती है।इनमें पानी में तैरना, कहीं से भी कूदना, किसी भी चीजों को सूंघने, घर की सुरक्षा करना आदि जैसे कई गुण होते हैं। यह जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला भी करता है।
कुत्ता कभी भी अपने मालिक या किसी का एहसान नही भूलता है।कुत्ते अपने मालिक को बाहर से घर आते देखते हैं, वे उनके पास भागते हैं और अपने प्यार को दिखाने के लिए उन पर कूदते या चाटने लगते हैं। यह उनका प्रेम दिखाने का तरीका होता है।कुत्ता अपने मालिक को देखकर पूँछ भी हिलाता है इसका मतलब वह अपने मालिक की आज्ञा मान रहा है ।कुत्ता अपने मालिक की सुरक्षा देते है और साथ ही साथ घर की रखवाली भी करते है ।
कुत्ता का उपयोग
कुत्तों के वफादार और बुद्धिमान होने की वजह से इसे प्रशिक्षित भी किया जाता है और यह सभी क्षेत्रों में अपना योगदान देते है जैसे गार्ड के तौर पर , चरवाहा के तौर पर , शिकार के लिए , पुलिस के सहयोग के लिए , गाइड के लिए , बम या बारूद आदि के खोज के लिए कुत्ते का प्रयोग किया जाता है ।खोजी कुत्तों को हवाई अड्डों, पुलिस स्टेशनों, सीमाओं और स्कूलों में उपयोग किया जाता है।
कुत्ता एक मददगार पालतू जानवर होता है।यह अपने मालिक का दिल से सम्मान करता है ।अतः हमें भी कुत्ते का अच्छे से देखभाल करना चाहिए ।
कुत्ते से संबंधित कुछ FAQ
1. कुत्ते को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर - कुत्ते को संस्कृत में श्वान कहा जाता है ।
2. कुत्ते का पर्यायवाची शब्द बताए ?
उत्तर - कुते का पर्यायवाची शब्द है गंडक, कुक्कुर, कुकर, श्वान, श्वा, शुनक, शुनि, भाषक
3. कुत्ता का तत्सम शब्द क्या है ?
उत्तर:- कुत्ता का तत्सम शब्द कुकुर और श्वान है ।
4. कुत्ता का स्त्रिलिंग क्या होता है ?
उत्तर:- कुत्ता का स्त्रिलिंग कुतिया होता है ।
5.कुत्ते किसका प्रतीक होता है ?
उत्तर: हिन्दू धर्म के मान्यता के अनुसार कुत्ता भगवान भैरव का वाहन है। इसके अलावा इसे शनि और केतु का भी प्रतीक माना गया है।
6. दुनिया मे कुत्ते की सबसे छोटी नस्ल कौन सी है ?
उत्तर - चिहुआहुआ
7. सामान्य वयस्क कुत्तो के अक्सर कितने दांत होते है ?
उत्तर - 42
8 कुत्तो को शरीर के किस भाग से पसीना आता है ?
उत्तर - पंजे से
9. एक सामान्य कुत्ते में रीढ़ की हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर - 27
10. कुत्तो के अगले पैर को क्या कहते है?
उत्तर- अग्र अंग
11.कुत्ते किस आवृत्ति तक ध्वनि सुन सकते है ?
उत्तर - 50000
12. फ्रांस के राष्ट्रीय कुत्ता कौन सा है ?
उत्तर- पूडल
13.कुत्तों की सबसे विकसित इंद्रिय कौन सी है ?
उत्तर - गंध
14. किस नस्ल के कुत्ते की जीभ काली होती है ?
उत्तर - चाउ चाउ
15. उस स्तिथि का क्या नाम है जिसमे लोगो को कुत्तो से डर लगता है ?
उत्तर - साइनोफोबिया (Cynophobia)
16. कुत्ते का गर्भ काल कितने समय का होता है ?
उत्तर- 58 - 68 दिन का
17. कुत्ते की पूँछ को बाई या दायीं ओर हिलाने का क्या मतलब है ?
उत्तर- कुत्ते को बाई ओर पूँछ हिलाने का मतलब है कुत्ता डरा हुआ है जबकी दायी ओर हिलाने का मतलब खुशी को दर्शाता है ।
18. कुत्ते क्यो चाटते है ?
उत्तर - कुत्ते स्नेह, प्यार ,समर्पण और ध्यान दिखाने की लिए चाटते है ।
19. कुत्ते की मौत मरना मुहावरे का क्या अर्थ है ?
उत्तर - बहुत दर्दनाक मृत्यु होना
20. अंधी पीसे कुत्ता खाए लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
उत्तर- किसी की असावधानी या अज्ञानता का लाभ उठाकर उसके परिश्रम का लाभ किसी दूसरे के द्वारा उठाना ।
21. ऊँट चढ़े को कुत्ता काटना लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
उत्तर- भाग्य का खोटापन हर वक्त सताता है ।
22. कुत्ते की तरह दुम हिलाना मुहावरे का क्या अर्थ है ?
उत्तर - हरसमय खुशामद में लगे रहना ।
23.कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उत्तर - कुत्ते का वैज्ञानिक नाम केनिस ल्यूपस फेमिलेरिस है।
जानवरो के विशेषज्ञ के अनुसार कुत्तो के पूँछ के उतार - चढ़ाव से हमलोग कुत्तो के बारे में आसानी से बहुत कुछ जान सकते है इसके कुछ उदाहरण है जैसे
(a) कुत्ते की पूँछ जब दोनों टाँगों के बीच अंदर की ओर मुड़ी हो तो इसका अर्थ है इसने दूसरे कुत्ते से अपनी हार स्वीकार ली है।
(b) जब कुत्ते की पूँछ दोनों टाँगों के बीच में दबी हुई हो परंतु अंदर मुड़ी न हो तो इसका आशय है, दूसरे कुत्ते की सत्ता स्वीकारना।
(c) जब कुत्ते की पूँछ जमीन के समानांतर खड़ी हो तो इसका मतलब है, यह कुत्ता दूसरे कुत्ते को डरा रहा है।
(d)जब कुत्ते की पूँछ ऊपर की ओर सीधी खड़ी हो तो इसका अर्थ होता है समूह पर अपना प्रभुत्व दर्शाना अर्थात समूह का मुखिया होना।
(e) जब कुत्ते की पूँछ टाँगों के बीच थोड़ी-सी बाहर की ओर लटक रही हो तो समझिए वह कह रहा है कि ' मुझे कोई लेना-देना नहीं है ।'
यह भी नहीं है कि कुत्ते के व्यवहार-प्रदर्शन में केवल पूँछ की स्थिति में ही बदलाव आता है। पूँछ के साथ चेहरे के हाव-भाव भी बदलते हैं जिनमें मुँह और कान की स्थितियाँ बड़ी महत्वपूर्ण होती हैं।
*******************************
दोस्तो यह आलेख कैसा लगा अपना राय जरूर दे ।
इसे भी पढ़े
चेराव नृत्य पर लेख ।।Essay on cheraw dance
घोड़ा पर लेख हिंदी में ।।Essay on Horse।।
Madhubani Painting।।मधुबनी पेंटिंग की जानकारी।। मधुबनी पेंटिंग पर लेख
हाथी पर निबंध।।गजः अनुच्छेद।।Essay on The Elephant
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें