घोड़ा पर लेख/निबंध हिंदी में ।।Essay on Horse।।

 दोस्तो आज इस आलेख में घोड़े के बारे में निबंध के रूप में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश किया हू आशा करता हु यह आलेख आपको पसंद आएगा ।

घोड़ा पर निबंध / Essay on Horse in Hindi



                         घोड़ा पर निबंध


घोड़ा का शारीरिक संरचना (Physical structure of horse)


घोड़ा एक बुद्धिमान ,उपयोगी एवं पालतू एवं शाकाहारी जानवर है। घोड़ा एक चौपाया जानवर होता है जिसके पैर तो पतले होते है पर काफी मजबूत होते है जिसकी सहायता से वे मिलो की दूरी बिना रुके तय करते है ।घोड़ा को दो आंख, दो कान जो सीधे ऊपर की तरफ खड़े होते है और एक पूंछ होती है जिसपर लंबे बाल होते है । इसकी गर्दन मुलायम चिकने तथा सुंदर बालो से ढंकी रहती है ,जिसे आयाल कहते है । इसका शरीर काफी मजबूत गठीला और सुंदर होता है । इसकी आँखे पैनी एवं चमकदार होती है । घोड़े के पैरों के नीचे का भाग कठोर होता है जिसे हिंदी भाषा में ख़ुर्र भी कहते है।घोड़े को सिंग नही होता है ।


घोड़े का रंग (Colour of horse) , खाना एवं शारीरिक क्षमता (Food and physical capacity)

 घोड़े लाल, काले  ,चितकबरे ,  मटमैले कई रंगों में पाए जाते है ।घोड़े की औसतन ऊंचाई 5 से 6 फुट होती है. घोड़े के मुंह में 40 दांत होते है। यह आमतौर पर झुंड में रहना ही पसंद करता है और इसे इंसानों के करीब रहना भी बहुत पसंद है।

 घोड़े भोजन में हरी घास खाना पसंद करता है और  यह चने भी बहुत ही चाव से खाता है ।चने में बहुत सारे प्रोटीन होते हैं जिसके कारण घोड़ा इसको खा कर इतनी तेजी से दौड़ पाता है । घोड़े 80 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौर सकता है ।घोड़े का हृदय बहुत बड़ा होता है जिसके कारण इसका हृदय अधिक मात्रा में शरीर में खून प्रवाहित करता है और घोड़ा बिना किसी थकावट के कई घंटों तक दौड़ पाता है।घोड़े का वजन 300 से 600 किलोग्राम तक होता है ।

घोड़ा स्तिथि के अनुसार अपने आप को ढाल लेता है ।घोड़ा बहुत धैर्यशील और शांत स्वभाव का होता है ।वह अपने  मालिक को पहचान लेता है  ।उसमे देखने ,सुनने और सूंघने की अद्भुत शक्ति होती है ।थोड़ी सी आहट सुनने पर वह चौकन्ना हो जाता है और यदि मालिक असहज है तो हिनहिना कर सावधान कर देता है ।

 ज्यादातर समय घोड़ा खड़े होकर व्यतीत करता है और खास बात है कि वह खड़े - खड़े सो भी लेता है ।घोड़ा का औसत उम्र लगभग 30(तीस) वर्ष होता है ।


घोड़े का महत्व एवं प्राप्ति स्थान ( Importance of horse)

घोड़ा एक बुद्धिमान जानवर है। इसे कई तरह से प्रशिक्षित किया जा सकता है।जितना महत्व घोड़े का पुराने जमाने था आज भी उतना ही महत्व है । आजकल इसका  उपयोग पर्यटकों को घुमाने , सर्कस, दौड़ में, गाड़ियां खींचने के लिए और यहां तक ​​कि खेती के लिए खेत की जुताई में भी किया जाता है। गणतंत्र दिवस के दिन भारत में फौजियों द्वारा घोड़े पर बैठकर कई करतब दिखाए जाते हैं और परेड निकाली जाती है। घोड़े को प्रसिद्ध खेल पोलो को खेल खेलने के लिए भी उपयोग में लिया जाता है।पुराने जमाने मे राजा - महाराजा घोड़े को प्रशिक्षित करके युद्ध मे उपयोग किया करते थे जैसे आज भी हमलोग महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की कहानियां सुनते है ।

घोड़े सभी देश मे पाए जाते है परंतु एशिया और अफ्रीका में ज्यादा पाए जाते है ।अरब देश मे पाए जाने वाले अरबी घोड़े को सबसे अच्छी नस्ल के माने जाते है ।अरबी घोड़े मजबूत ,ऊंचे और तेज दौड़ने वाले होते है ।अरबी घोड़े के बाद ईरान ,तुर्की,स्पेन, बर्मा ,ऑस्ट्रेलिया के घोड़े को भी अच्छा माना जाता है ।



घोड़े से related FAQ


1.अंग्रेजी भाषा  जवान घोड़े को क्या कहा जाता है ?
उत्तर-अँग्रेजी भाषा मे जवान घोड़े को Colt कहा जाता है ।


2.अँग्रेजी भाषा मे जवान घोड़ी को क्या कहा जाता है ?
उत्तर- अँग्रेजी भाषा मे जवान घोड़ी को Filly कहा जाता है ।


3.जहाँ घोड़े को रखा जाता है उसे क्या कहा जाता है?
उत्तर-  जहाँ घोड़े को रखा जाता है उसे " अस्तबल " कहा जाता है ।


4.घोड़ा का बहुवचन क्या होता है?
उत्तर- घोड़ा का बहुवचन घोड़े होगा ।


5. घोड़ा का स्त्रीलिंग क्या होगा?
उत्तर- घोड़ा का स्त्रीलिंग घोड़ी होगा ।


6.घोड़ा का पर्यायवाची शब्द बताए ?
उतर- घोड़ा का पर्यायवाची शब्द आशुविमानक, तुरंग, घोटक, हय, तुरंगम, वाजि, सैंधव, रविपुत्र, तुरंग होता है।


7." घोड़ो को लात और आदमी की बात " यह एक लोकोक्ति है इसका  क्या अर्थ होता है?
उतर-  इसका अर्थ है :- उत्तम(अच्छी) वस्तु थोड़ी भी हो तो अच्छी है।


8.घोड़े पर चढ़े चले आना एक प्रचलित लोकोक्ति है ,इसका क्या अर्थ होता है ?
उत्तर:- कही पहुचते ही वहाँ से चलने की रट लगाना


9. दाना न घास घोड़े तेरी आस का क्या अर्थ होता  है?
उत्तर-  मुफ्त में काम लेने के इरादे


10.घोड़े के आगे गाड़ी रखना मुहावरे का क्या अर्थ है ?
उत्तर-  उल्टा कार्य करना


11.घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का क्या अर्थ होता है?
उत्तर- गहरी नींद में सोना


घोड़े से संबंधित कुछ कहावत


1.  मरे हुए घोड़े को कोरे मरना
अर्थ:-  जिस मुद्दे का निपटारा हो चुका है उस पर बहस करना जारी रखना


2.घोड़े की तरह खाना
अर्थ :- खूब खाना


3.बीच धारा में घोड़े बदलना
अर्थ - नई योजनाएँ बनाना या पहले से शुरू हो चुकी किसी गतिविधि में नया करना ।


4.गलत घोड़े पर दांव लगाना
अर्थ - भविष्य को गलत समझना, जीतने वाले व्यक्ति का सही  चयन न करना


5.घोड़े/बैल जितना मजबूत
अर्थ - बहुत मजबूत


6.ऊँचे घोड़े पर चढ़ना
अर्थ - अहंकारपूर्वक व्यवहार करना


7.ऊँचे घोड़े से उतरना
अर्थ - विनम्र और सहमत होना शुरू करें


8 किसी के घोड़े पकड़ो
अर्थ - इंतज़ार करना, धैर्य रखना


9.घोड़े जैसी समझ
अर्थ - सामान्य ज्ञान, व्यावहारिक सोच


10.घोड़े की तरह काम करना
अर्थ - बहुत मेहनत करना


******************************

यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए 

इसे भी पढ़े

हाथी पर निबंध।।गजः अनुच्छेद।।Essay on The Elephant

Madhubani Painting।।मधुबनी पेंटिंग की जानकारी।। मधुबनी पेंटिंग पर लेख

चेराव नृत्य पर लेख ।।Essay on cheraw dance


















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?