संज्ञा।।संज्ञा के प्रकार।।Noun।।संज्ञा के उदाहरण ।। Sangya hindi me

 आज हम इस आलेख के माध्यम में अक्सर परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी व्याकरण से संबंधित संज्ञा और उसके भेद के बारे में बताने वाले है यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है ।


संज्ञा (Noun) किसे कहते है इसकी सोदाहरण व्याख्या करे ?


किसी जगह ,जानवर ,व्यक्ति , वस्तु आदि के नाम को संज्ञा (Noun)कहते है । जैसे  मोहन (व्यक्ति), गाय (पशु), दिल्ली (स्थान), बचपन , मिठास(भाव), किताब आदि । संज्ञा एक विकारी शब्द है।


संज्ञा (Noun) के पांच भेद होते है।

1.व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper noun)

 2.जातिवाचक संज्ञा (Common noun)

 3.समूहवाचक संज्ञा (Collective noun)

4. द्रव्यवाचक संज्ञा  (Material noun)

5. भाववाचकसंज्ञा (Abstract noun)

संज्ञा के भेद का उदाहरण सहित व्याख्या
(Types of Noun with hindi example)

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा :- जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति , वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा ( Proper noun)कहते हैं। जैसे  राम, श्याम, दिल्ली, कलकत्ता, आदि


धार्मिक ग्रंथों के नाम : रामायण , महाभारत, बाइबिल, गीता  आदि


महासागरों के नाम :- हिन्द महासागर, प्रशांत महासागर, काला सागर, आदि ।


महीनों के नाम ( अंग्रेजी और हिंदी दोनों ):- जनवरी, फरवरी, माघ, पूस, चैत्र आदि।


व्यक्ति , जगह का नाम : राम, श्याम, कलकत्ता, दिल्ली आदि ।


इतिहास का घटना क्रम : जालियां वाला बाघ नरसंहार, 1857 की क्रांति, प्लासी की लड़ाई, हल्दीघाटी का युद्ध आदि ।


2. जातिवाचक संज्ञा (Common noun):- जिस शब्द से एक जाति के सभी प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा  (Common noun)कहते हैं। जैसे लड़का, लड़की, पर्वत , नदी  आदि ।
यहाँ  ,
* लड़का कहने से सभी लड़कों का बोध होता है।
* लड़की कहने से सभी लड़कियों का बोध होता है ।
पर्वत कहने से सभी पर्वत का बोध होता है जैसे, हिमालय , माउंट आबू, आल्प्स आदि ।
* नदी से गंगा, यमुना, सरस्वती आदि सभी नदियों का बोध होता है।
* मनुष्य कहने से संसार की मनुष्य जाति का बोध होता है।

3.समूहवाचक संज्ञा ( Collective noun) :- जिस संज्ञा शब्दो से किसी एक व्यक्ति का बोध न होकर पूरे समूह / समाज का बोध हो वह समूहवाचक संज्ञा(Collective noun) कहलाता है । जैसे, सेना , पुलिस , पुस्तकालय,समिति , आयोग, परिवार ,दल आदि ।


* सेना :-  सेना  में कोई एक सिपाही नही होता बल्कि पूरे समूह  की बात होती है ।
* पुलिस :- पुलिस कहने से भी किसी एक का बोध नही होता बल्कि पूरे समूह का बोध होता है।


4. द्रव्यवाचक संज्ञा (Material noun) :- जिस संज्ञा से किसी तरल, ठोस,  धातु,अधातु, पदार्थ, द्रव्य आदि वस्तु का बोध हो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा (Material noun) कहते हैं। जैसे सोना ,चांदी, दूध, घी, पित्तल ,गेहूं, चावल, मक्का आदि ।


5. भाववाचक संज्ञा (Abstract noun) :- जिन शब्दों से किसी  पदार्थो  के गुण - दोष, भाव, स्वभाव धर्म आदि  का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Abstract noun) कहते हैं । जैसे बुढापा , मिठाश, बालपन, खट्टापन,क्रोध , खुशी, मोटापा, यौवन,प्यार, दुलार आदि

आधुनिक अँग्रेजी भाषा के अनुसार संज्ञा (Noun) को तीन भागों में बंटा गया है ।


1. व्यक्तिवाचक संज्ञा(Proper Noun)
:- वह शब्द जो किसी एक व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि का बोध करवाता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)कहते है ।जैसे टेबल, कुर्सी, राम, दिल्ली , पलंग आदि ।


 2. गणनीय संज्ञा (Countable Noun):-  वैसे शब्द जिसकी गिनती की जा सकती है उसे गणनीय संज्ञा (Countable Noun) कहते है। जैसे मकान , आदमी, चिड़िया, रेलगाड़ी,  पुस्तक आदि ।


3. अगणनीय संज्ञा (Uncountable Noun):- वैसे शब्द जिसकी गिनती नही की जा सकती है उसे अगणनीय संज्ञा (Uncountable Noun) कहते है । जैसे  दूध, प्रेम, मिठाश, हवा , बचपन आदि

Notes:  संज्ञा के कुछ नियम भी होते है ।


1. यदि कोई क्रियावाचक शब्द  वाक्य के शुरुआत में ओकारान्त बनकर आए तो वह  ओकारान्त शब्द हमेशा जातिवाचक संज्ञा होता है । जैसे
a. खातों को मत उठाओ ।
b. रोतो को हँसा के दिखाओ ।
c. सोतो को मत उठाओ ।


2.व्यक्तिवाचक संज्ञा का का यदि कोई शब्द वाक्य प्रयोग में अपनी कोई विशेषता को दर्शाता है तो वह वाक्य में जातिवाचक संज्ञा बन जाता है । जैसे
a .सीता - भारत मे आज भी घर - घर में सीता जैसी माता है ।


3. भाववाचक संज्ञा  का निर्माण जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया,सर्वनाम और अन्य शब्दों से होता है। भाववाचक 
संज्ञा समय शब्दों के अंत में पन , त्वं का आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।जैसे
पशु - पशुता ,                मोटा - मोटापा
एक - एकता ,                पागल- पागलपन
पुरुष - पुरुषत्व               शीघ्र  - शीघ्रता
बच्चा - बचपन                 मंद  - मंदी



संज्ञा से कुछ FAQ


1.सुंदरता में कौन सा संज्ञा है ?
उत्तर- भाववाचक संज्ञा


2.राष्ट्रपति में कौन सा संज्ञा है ?
उत्तर- व्यक्तिवाचक संज्ञा


3.कक्षा  कौन से संज्ञा के अंतर्गत आता है?
उत्तर- समूहवाचक


4.आम में कौन सी संज्ञा है?
उत्तर- जातिवाचक संज्ञा


5.सफल का भाववाचक संज्ञा क्या है ?
उत्तर- सफलता


6. राष्ट्र का भाववाचक क्या है?
उत्तर - राष्ट्रीयता


7. पारा शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
उत्तर - द्रव्यवाचक संज्ञा


*****************************

दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताए ।

इसे भी पढ़े

चेराव नृत्य पर लेख ।।Essay on cheraw dance

हाथी पर निबंध।।गजः अनुच्छेद।।Essay on The Elephant


रहीम के दोहे अर्थ सहित ।।Rahim ke Dohe hindi meaning।।रहीम जी के नीतिपरक दोहे।।Rahim ji ka jeewan parichy

Garv se khe hum bihari hai ।।बिहार पर गर्व करने वाले तथ्य






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?