हाथी पर निबंध।।गजः अनुच्छेद।।Essay on The Elephant
दोस्तो , आज इस article (आलेख) में हम हाथी पर लेख हिंदी में (Essay on The Elephant) इंग्लिश में तथा हाथी जिसे संस्कृत में गजः कहते है उसपर तीनो भाषा मे निबंध लिखकर विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुत कर रहा हू ।
![]() |
हाथी(Elephant) पर निबंध
1.हाथी (Elephant) धरती पर पाए जाने वाले जानवरो में सबसे विशाल जानवर है । इसकी उचाई लगभग आठ फीट से भी ज्यादा होती है ।
2. हाथी(Elephant) के चार पैर, दो बड़े कान, एक सूंड, दो आंखे और एक छोटी पूँछ होती है।
3.हाथी (Elephant)के दो बड़े दांत बाहर की और निकले होते है।
4.हाथी(Elephant) के बाहर दिखाई देने वाले दांत और खाने के दांत अलग होते है।
5.हाथी (Elephant)की सूंड़ बहुत ही लचकदार और मजबूत होती है और यह हाथी द्वारा खाना खाने, सांस लेने, नहाने, भावनाओं को व्यक्त करने, लड़ने आदि के लिए प्रयोग की जाती है।
6.हाथी (Elephant)एक शाकाहारी पशु है और ये अपने भोजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए जंगलों में पेड़-पौधों पर निर्भर रहते हैं।
7.हांथी(Elephant) को गन्ने और केले अत्यधिक पसंद है।
8.हाथी (Elephant)गहरे ग्रे (स्लेटी) रंग के होते हैं लेकिन थाईलैंड में सफेद हाथी पाए जाते हैं।
9.हाथी (Elephant)का गर्भकाल लगभग 22 महीनों का होता है।
10.हाथी(Elephant) के बच्चे का वजन जन्म के समय लगभग 104 किलो का होता है।
11.हाथी (Elephant)का जीवनकाल लगभग 60 से 80 वर्ष होता है।
12.हाथी(Elephant) बुद्धिमान पशु है और सीखने की अच्छी क्षमता रखता है इसी वजह से कुछ प्रशिक्षण के बाद हाथी को पालतू बनाया जाता है ।
13 पालतू हाथी जंगल से लकड़ियों के भारी वजन को बहुत ही आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाता है।
14.हाथी (Elephant)की मृत्यु के बाद इसके दाँतों, खाल (त्वचा), हड्डियों आदि के प्रयोग से महँगी कलात्मक वस्तुएं तथा दवाईयां बनाई जाती है।
15. हाथी(Elephant) भारत में असम, मैसूर, त्रिपुरा आदि के घने जंगलों में पाया जाता है। इसके अलावा यह थाईलैंड, अफ्रीका और बर्मा के जंगलों में पाए जाते हैं।
16.प्राचीन समय में, ये राजा, महाराजाओं द्वारा युद्धों और लड़ाईयों में प्रयोग किए जाते थे।
17. हाथी(Elephant) बहुत ही प्यारा और शांत जानवर होता है।
हाथी पर अंग्रेजी (English) में निबंध
Essay on The Elephant
1.Elephant is the largest animal found on earth. Its height is more than eight feet.
2. An elephant has four legs, two big ears, a trunk, two eyes and a small tail.
3.The elephant has two big tusks protruding outwards.
4.The visible teeth and edible teeth of an elephant are different.
5.The elephant's trunk is very flexible and strong and it is used by the elephant for eating food, breathing, bathing, expressing emotions, fighting etc.
6.Elephant is a herbivorous animal and they depend on trees and plants in the forests to meet their food requirements.
7.Elephants like sugarcane and bananas very much.
8.Elephants are dark gray in color but white elephants are found in Thailand.
9.The gestation period of an elephant is about 22 months.
10.The weight of a baby elephant at the time of birth is about 104 kg.
11.The lifespan of an elephant is approximately 60 to 80 years.
12.Elephant is an intelligent animal and has good ability to learn, that is why elephants are made domesticated after some training.
13. A domesticated elephant can easily carry heavy loads of wood from one place to another in the forest.
14. After the death of an elephant, expensive art objects and medicines are made using its teeth, hide, bones etc.
15. Elephants are found in the dense forests of Assam, Mysore, Tripura etc. in India. Apart from this, it is found in the forests of Thailand, Africa and Burma.
16.In ancient times, these were used by kings and maharajas in wars and battles.
17. Elephant is a very cute and peaceful animal.
हाथी पर संस्कृत में निबंध
गजः
1.गजः पृथिव्यां दृश्यमानः बृहत्तमः पशुः अस्ति । अस्य ऊर्ध्वता अष्टपादाधिका अस्ति ।
2. गजस्य चत्वारः पादाः, द्वौ बृहत्कर्णौ, कण्डः, द्वौ नेत्रौ, लघुपुच्छं च भवति ।
3.गजस्य द्वौ बृहत् दन्तौ बहिः निर्गतौ स्तः।
4 गजाः शाकाहारिणः पशवः सन्ति, तेषां आहारस्य आवश्यकतां पूरयितुं ते वनेषु वृक्षाणां वनस्पतिषु च आश्रिताः सन्ति ।
5.गजानां इक्षु च कदलीफलं बहु रोचते।
6.गजस्य आयुः प्रायः ६० तः ८० वर्षाणि यावत् भवति ।
7.गजः अतीव प्रियः शान्तः पशुः अस्ति ।
हाथी से संबंधित कुछ FAQ
1.पृथ्वी पर कितने तरह के हाथी पाए जाते है और उनका वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उतर - पृथ्वी पर दो तरह के हाथी पाए जाते हैं ,एशियन और अफ्रीकी । एशियन हाथी का वैज्ञानिक नाम एल्फास़ मैक्सिम्स है और अफ्रीकन हाथी का नाम लोक्सोडान्टा अफ्रीकाना है ।
2. हाथी को संस्कृत में क्या कहते है?
उतर - हाथी को संस्कृत में गजः कहते है।
3.हाथी के पर्यायवाची शब्द क्या है?
उतर- गज, गजराज, गजेन्द्र, कुंजर, हस्ती, मदकल, मतंग, गयन्द, करींद्र, करिवर, दंती, वितुण्ड, ऐरावत, वारण, करी और राज । ये सभी हाथी के पर्यायवाची शब्द है।
4. हाथी पर बैठकर हाथी को जो नियंत्रित करता है उसे क्या कहते है?
उत्तर- महावत
5. "हाथी के पाँव में सबका पाँव समाय" लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
उत्तर - बड़ो के साथ छोटो की भी निभ जाती है ।
6.हाथी पुलिंग है या स्त्रीलिंग?
उत्तर - पुलिंग
7.हाथी का स्त्रीलिंग क्या होता है ?
उत्तर - हथिनी
8.हाथी का बहुवचन क्या होता है ?
उत्तर -हाथी का बहुवचन "हाथियाँ" होता है।
9. हाथी को क्या चीज का प्रतीक माना जाता है ?
उतर- हाथी को ऐश्वर्य और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
10.सपने में हाथी देखने का क्या मतलब होता है ?
उतर - सपने में हाथी दिखाई देना का मतलब है कि आपको जल्द ही मान-सम्मान का लाभ होने वाला है।
*******************************
इसे भी पढ़े
कबीर जी का जीवन परिचय और प्रसिद्ध दोहे हिंदी
मधुबनी पेंटिंग की जानकारी।। मधुबनी पेंटिंग पर लेख
दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी Comment करके जरूर बताए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें