ऑनलाइन Life certificate कैसे जमा करे।।घर बैठे life certificate जमा करे इन आसान तरीको से

 

पेंशन संबंधी जानकारी : देश में पेंशन अकाउंटहोल्डर्स को पेंशन पाते रहने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है ।

 नवंबर के महीने (1 से 30 नवंबर के बीच )पेंशन भोगियो (रिटायर्ड कर्मचारियों ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ।पेंशन धारियों को यह  हर साल यह प्रूफ जमा करना होता है ताकि उनकी पेंशन न रुके ।

आज से पहले उन्हें बैंक जाकर यह सर्टिफिकेट जमा करना होता था, लेकिन अब समय बदल चुका है सब कुछ डिजिटल हो चुका अब उनके पास यह ऑप्शन है कि वो घर बैठे  ऑनलाइन  यह सर्टिफिकेट जमा कर सकते है।

आइए आज  इसका पूरा प्रोसेस इस article के माध्यम से समझते है ।

सबसे पहले जानते है किस - किस माध्यम से हम जीवन प्रमाण पत्र  (LIfe certificate)जमा कर सकते है ।

1. भारत सरकार द्वारा बनाए गए जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है।

आप  jeevanpramaan.gov. in के ऑफिसियल site पर जाकर लॉगिन करके वह से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते है लेकिन इस प्रोसेस के लिए आपको बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट या फिर आइरिश स्कैनिंग डिवाइस की जरूरत पड़ेगी ।

आपको आधार, मोबाइल नंबर के साथ पेंशन अकाउंट(PPO) और अकाउंटहोल्डर की डीटेल्स डालनी होगी। उसके बाद आपके registered mobile और ईमेल आईडी पर ऑथेंटिकेशन के लिए OTP आएगा। ओटीपी (OTP) वेरिफिकेशन के बाद आप DLC (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जेनरेट कर सकते हैं ।

अब आपको पेंशनर का आधार नंबर(Aadhar no), पेंशन पेमेंट ऑर्डर(PPO No), अपने बैंक अकाउंट की जानकारी  और मोबाइल नंबर देना होगा।

उसके बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की आईडी होगी ।

अब पेंशन जारी करने वाली जो भी  अथॉरिटी होगी वो जरूरत पड़ने पर आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जीवन प्रमाण वेबसाइट पर एक्सेस कर सकती है या आप खुद भी उस site से डाउनलोड कर सकते हो ।

2 . फेस ऑथेंटिकेशन(Face authentication)  के माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

 आज के वर्तमान समय मे कुछ बैंको  में face authentication के माध्यम से भी life certificate जमा करके आप पेंशन को continue रख सकते है ।

 JeevanPramaan Face app (एंड्रॉयड) के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस की भी  जरूरत नहीं  पड़ती है, क्योंकि इसमें  चेहरे को मोबाइल कैमरे के द्वारा कैप्चर कर लिया जाता है ।इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि जीवन प्रमाण पत्र रिपॉजिटरी में जमा हो जाता है जिसमे  पेंशनभोगी के साथ-साथ पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी के लिए हमेशा उपलब्ध रहता है ।(उदाहरण के लिए कैनरा बैंक (Canara bank) में यह सुविधा उपलब्ध है।)

Note: (ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हो )

3. घर बैठे - बैठे डाकिया के माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है।

4. जी हाँ सही सुना आपने अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से भी  जीवन प्रमाण पत्र जमा  किया जा  सकता हैं।

5. Umang apps के द्वारा भी आप life certificate ऑनलाइन जमा कर सकते हो ।

6. आज कल सभी बैंक पेंशनर के लिए डोरस्टेप बैंकिंग की भी सुविधा दे रहे है जिसमे बैंक के कर्मचारी खुद आपके घर जाकर आपका लाइफ सर्टिफिकेट का verify करके ले आएंगे ।

 इसके लिए आप संबंधित बैंक के apps से यह सुविधा को बुक कर सकते हो जिसका नाम है Doorstep banking या आप बैंक के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करके भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हो ।

Note :( ज्यादा जानकारी के लिए आप निकटतम बैंक या संबंधित ऑफिस में जाकर प्राप्त कर सकते है)
***************************************

इसे भी पढ़े

Diwali investment: दीवाली के अवसर पर 2023 में करे रेकरिंग डिपॉज़िट(RD)में निवेश(उच्च ब्याज दर वाली Bank की स्कीम)

Fastag recharge कैसे करे ।। sbi,Canara bank, Hdfc, fastag recharge से संबंधित जानकारी

Atm पर मिलने वाली insurance की राशि और claim कैसे करे ।। How to claim Atm insurance

Mahila samman saving scheme open online।।बैंक में ऑनलाइन खोल सकते है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र।। ATM कार्ड ब्लॉक करने का नम्बर

PhonePe से गलत रिचार्ज होने पर कैसे पाए अपने पैसे ( How to get refund if recharged on wrong Number)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

पठ धातु रूप -पांचो लकार में उदाहरण के साथ ।।path dhatu roop panch lakar anuwad in sanskrit

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व