Canara bank के rupay credit card को UPI से कैसे जोड़े ? Credit card (क्रेडिट कार्ड)का करे smart तरीके से इस्तेमाल और बचाए अपने पैसे, आइये जानते है tips
Canara bank के rupay credit card को UPI से कैसे जोड़े ?
Credit card (क्रेडिट कार्ड)का करे smart तरीके से इस्तेमाल और बचाए अपने पैसे, आइये जानते है tips
जी हाँ सही सुना आपने ,आज आपको हम क्रेडिट कार्ड (credit card) के सुविधा और फायदे को बताने वाले है जिसका आप smart तरीके से उपयोग करके आसानी से हर महीने बचत कर सकते हो । आजकल डिजिटल युग आने से सभी व्यक्ति डेबिट कार्ड और credit card का use करने लगा है , लेकिन आज हम क्रेडीट कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जिसे पढ़ने के बाद आप भी क्रेडिट card लेने के लिए बैंक की तरफ दौड़ पड़ोगे।
**************************
Table of content
1. Credit card क्या है ,इसका उपयोग कहाँ कर सकते है ?
2. Credit card के बिल के भुगतान का गणित तथा उसपर लगने वाले ब्याज-दर के बारे में
3.केनरा बैंक के रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कैसे करें ?
4.Credit card के फायदे और नुकसान
5.क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड से कैसे बचे?
**************************
Credit card क्या है ,इसका उपयोग कहाँ कर सकते है ?
आसान भाषा मे समझे तो क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा दिए जाने वाले उधारी की सुविधा है। यह Buy now pay latter (अभी खरीदो, बाद में भुगतान करो) के सिद्धांत पर कार्य करता है , जिसपर अमूमन 50 दिनों तक कोई ब्याज नही लगता यदि आप smart तरीके से उपयोग करोगे तो।
क्रेडिट कार्ड same वैसा ही देखने मे होता है जैसा आपका एटीएम होता है बस उसमे एक लिमिट तय होती है (जैसे कि कोई एक निश्चित लिमिट 500000 (5लाख) या इससे कम या इससे अधिक भी हो सकता है )जो कि बैंक द्वारा बनाया जाता है किसी भी कस्टमर(customer) के cibil score, उसकी मासिक आय, उसका बैंक के साथ लेन-देन , व्यक्तिगत capacity, cibil score , यदि सैलरी आती है तो salary पर depend है , इत्यादि सभी factor को ध्यान में रखते हुए बैंक किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड issue करता है ।
क्रेडिट कार्ड के आगे भी 16 digit का नम्बर तथा क्रेडिट कार्ड holder का नाम , signature, क्रेडिट कार्ड की समाप्ति की तिथि पीछे 3 अंक का CVV नम्बर अंकित होता है । जिसको आप online कोई भी समान purchase करोगे तो उसकी आवश्यकता पड़ेगी ।
वही यदि आप स्वाइप (swipe) करोगे तो आपको जो पिन (pin) बनाये हुए रहते हो वो डालना पड़ता है तथा आपके registered mobile पर transaction successful का मैसेज आ जाता है ।
वही क्रेडिट कार्ड से cash भी ATM से निकाला जा सकता है पर उसपर GST लग जाता है इसके लिए मै तो यही सलाह(advice) दूंगा का cash का withdrawal एटीएम से न ही करे बस ऑनलाइन purchase करे जिससे आपको फायदा मिलेगा ।
Credit card का उपयोग आप दैनिक रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने के साथ - साथ रेलवे टिकट, हवाई टिकट ,बस टिकट ,मोबाइल, TV ,पेट्रोल पम्प पर कहने का मतलब कहि भी उपयोग कर सकते हो।
Credit card के बिल के भुगतान का गणित तथा उसपर लगने वाले ब्याज-दर के बारे में
अब जानते है smart तरीके से क्रेडिट कार्ड का use और उसके बिल के बारे में
जब कोई भी सामान आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के।माध्यम से खरीदते हो तो आप तो उसी समय क्रेडीट कार्ड की सहायता से दुकानदार (merchant) को भुगतान कर देते हो परन्तु आपको पेमेंट के लिये कुछ दिनों का ग्रेस पीरियड मिल जाता है ।
क्योकि credit card का बिल हर महीने के 21 तारीख को generate होता है और उसका भुगतान अगले महीने के 10 तारीख से पहले-पहले करना होता है।
(उदाहरण से समझते है जैसे आप कोई सामान 21अक्टूबर 2023 को खरीदते है तो उसका बिल generate 20नवंबर 2023 को होगा और आपको वह बिल 10 दिसंबर2023 से पहले pay(भुगतान) करना है ।इस अवधि के अंदर आपको कोई ब्याज नही देना पड़ता है । अब आप ही calculate करो 21 October2023 से 10 December2023 तक 50 दिन हो जाता है।)
हाँ एक बात और इस बीच मे बिल का भुगतान करने पर ब्याज तो नही लगता लेकिन (यदि भूलवश या पैसे नही रहने पर )आप भुगतान नही कर पाते हो तो इसका ब्याज - दर काफी महँगा है जो आपको काफी नुकसानदायक हो सकता है ।
(एक तरह से average लगभग 3%प्रति माह है जो वार्षिक 36% तक हो सकता है ।)
कैनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड को account से लिंक कैसे करें ? (How to link credit card to your (canara bank all in one )mobile apps for upi payment)
जी हाँ, सही सुना आपने अभी तक आप केवल क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान या card swipe करके ही करते थे लेकिन कैनरा बैंक ने यह सुविधा दी है कि आप अपने credit card को मोबाइल ऍप्स से जोड़कर upi payment के जरिये स्कैन(scan ) करके कभी भी और कहि भी भुगतान कर सकते हो।
आइये जानते है canara बैंक के मोबाइल बैंकिंग apps में credit card को कैसे add करे ।
Step 1
सबसे पहले आप मोबाइल में canara all in one (mobile banking app) को login करे।
Step 2
Login करने के बाद आपको UPI लिखा हुआ दिखेगा उस tab में आपको register पर क्लिक करना है ।
Step3
Register पर click करने के बाद select bank account/ Rupay credit card का option दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
Step 4
उसके बाद आपको UPI id बनाना है ।उसके बाद आपको rupay credit card का option select करना है और next करना है ।
Step 5
उसके बाद credit card issuer बैंक का नाम select करना है । उसके बाद credit card को लिंक करके confirm करना है ।
Step 6
उसके बाद rupay credit card के लास्ट के 6 digit और expiry date डालना है ।उसके बाद आपको otp (ओटीपी) आएगा ।
Step 7
ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आप 6 (digit)डिजिट का अपने पसंदीदा अनुसार upi पिन बनाके ओक(OK) प्रेस करना होगा ।
Step 8
उसके बाद message दिखाई देने लगेंगे (account added successfully) ।
इस process हो जाने के बाद आप कहि भी बिना ओटीपी और cvv डाले payment(भुगतान) कर सकते हो ।
CREDIT card के फायदे और नुकसान(Advantage and disadvantage of credit card)
अब जानते है क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefit of Credit card)
** Credit card का सबसे बड़ा फायदा 50 दिन का interest free पैसा use करने के लिए मिल जाता है । जिसकी मदद से आप कोई भी खरीददारी आसानी से कर सकते हो ।
** क्रेडिट कार्ड (Credit card) को कही भी स्वाइप करके पेमेंट कर सकते हो, क्रेडिट कार्ड के होने से आपको चेक काटने या भारी -भरकम cash ले जाने की कोई आवश्यकता नही होती है। यदि आप डिजिटल वायलेट से क्रेडिट कार्ड को लिंक कर लोगे तो आप बिना क्रेडिट कार्ड के भी scan करके पेमेंट कर सकते हो ।
(NOTE : आपको कैनरा बैंक के मोबाईल बैंकिंग apps में कैसे rupay credit कार्ड को लिंक करना है ये बता चुके है ।)
** Credit card की सहायता से आप फोन बिल, गैस बिल , बिजली बिल के पेमेंट के लिए automatic ऑप्शन set कर सकते हो जिससे आपका पेमेंट भी आसानी से होगा और टाइम पर हो जाएगा ,जिससे आपको कोई penalty भी नही लगेगी ।
** credit card की सहायता से आप , flight ticket, ट्रैन टिकट, mobile recharge आसानी से कर सकते हो और इस तरह use करने पर आपको rewards भी मिलते है (जैसे free shoping , flight ticket discount ,etc...) जिससे आपकी सेविंग हो जाएगी । कभी कभी credit card से फ्यूल पेमेंट करने पर आपको fuel surcharge नही देना पड़ता हैं।
** Credit card के इस्तेमाल से आप महीने में हुए खर्च का हिसाब रख सकते हो ।क्रेडिट कार्ड का अच्छे से इस्तेमाल करने पर आपका क्रेडिट स्कोर (cibil score, crif score) मजबूत होता है जिससे भविष्य में लोन लेने में परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा ।
** यदि आपका credit card चोरी हो जाता है या खो जाता है तो आप बैंक में इसकी शिकायत करके दूसरा issue करवा सकते हो ।
** अब तो लगभग सभी बैंक अपने credit card पर insurance cover देते है जैसे कि दुर्घटना बीमा , यात्रा के दौरान सामान चोरी हो जाता है उसका बीमा इत्यादि ।
** Credit card पर आपको जो 50 दिन का ब्याजमुक्त राशि मिलती है उसका fixed deposit करवा लें और credit card की भुगतान की तिथि होने पर आप दूसरे बैंक के खाते से उसका भुगतान कर दे इस तरह आप अच्छा फायदा उठा सकते हो।
Credit card के नुकसान
** Credit card से खर्च करने की आदत लग जाती है और समय पर यदि इसका भुगतान नही करोगे तो 2% से 3% तक का मासिक ब्याज जोड़ दिया जाता है जिसका भुगतान करना काफी महंगा पड़ जाता है ।
** क्रेडिट कार्ड में बहुत सारे शुल्क भी छुपे होते है जिसको कस्टमर को कभी - कभी पता भी नही चलता जैसे processing charge (प्रोसेसिंग चार्ज), joining charge , Renewal charge (नवीनीकरण शुल्क), इत्यादि
यदि आप बार -बार पेमेंट भी लेट से करते हो तो उसका नेगेटिव प्रभाव पड़ता है उससे आपका cibil score भी खराब हो सकता है और भविष्य में आपको लोन लेने में दिक्कत हो सकती है ।
Credit card में होने वाले scam या धोखाधड़ी या साइबर ठगी से कैसे बचें ?
*** कोई भी अनजान नम्बर से आने वाले लिंक या अनजान नम्बर से आने वाले कॉल या message पर भरोसा न करे और कोई भी व्यक्तिगत या बैंक से संबंधित जानकारी साझा न करे ।
*** यदि आप जानकारी साझा कर दिए हो और तब आपको धोखाधड़ी का शक लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
Note: ज्यादा जानकारी के लिए nearest branch में संपर्क करे ।
*************************
FAQ
1. क्या duplicate क्रेडिट कार्ड issue किया जा सकता है?
हाँ ,duplicate credit card जारी किया जा सकता है , अधिकतम 99 डुप्लीकेट credit card डुप्लिकेटजारी किया जा सकता है ।
2.क्या credit card में EMI की सुविधा उपलब्ध होती है ?
हाँ ,क्रेडिट कार्ड में Emi की सुविधा उपलब्ध होती है उसे आप संबंधित बैंक के कस्टमर केअर में बात करके emi बनवा सकते है या mobile banking app use करते हो तो उसमें option रहता है जिसे आप खुद कर सकते हो ।
**************************
धन्यवाद, यह content कैसा लगा , कमेंट करके जरूर बताए ।
इसे भी पढ़े
घर बैठे नॉर्थ बिहार (NBPDCL) बिजली बिल का online भूगतान कैसे भरे ?
Mahila samman saving scheme open online।।बैंक में ऑनलाइन खोल सकते है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र।। ATM कार्ड ब्लॉक करने का नम्बर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें