बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?

 

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?


क्या आप जानते है बिहार में अब किसी भी जमीन  को आप ऑनलाइन देख सकते है अब पहले का समय जा चुका है जब किसी के राजस्व कर्मचारी के पीछे- पीछे दौड़ना पड़ता था अब आप सब ऑनलाइन देख सकते है ।
आज हम आपको step by step बताने वाले है ।


*******************************************
Table of content
1.बिहार में जमीन को ऑनलाइन registry कैसे देखे ?
2.बिहार में जमीन का MVR value कैसे देखे?
*******************************************
तो आइए जानते है बिहार में जमीन को ऑनलाइन registry कैसे देखे ?


दोस्तो सबसे पहले आपको google पर जाकर इस एड्रेस को सर्च करे https://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx  या (advance bhumi। search bihar)

इस portal पर आपको कुछ इस तरह का screen दिखेगा  ।




इस पर आपको तीन option दिखाई देगा 

 जिसमे

**online registration (2016 to till date)
**Post Computerisation (2006 To 2015)
**Pre Computerisation (Before 2005)


इन तीनो में आपको select करना है कि उस जमीन का registration कब हुआ है  वो select करने के बाद  आपको 
registration office सिलेक्ट करना है उसके बाद property location सिलेक्ट करना है  उसके बाद circle सेलेक्ट करना है कि आपका जमीन किस circle में आता है फिर मौजा select करना है तब दाई और date range का option आता है कि कब से कब तक के बीच search करना है उसके बाद का ऑप्शन आप अपने अनुसार डाल सकते है जैसे कि जो भी पता हो यदि आपको पार्टी का नाम पता हो तो Party name, party के Father/Husband name, या जमीन का area या plot no डाल कर जमीन को search कर सकते है ।

बिहार में जमीन का MVR value कैसे देखे?
आपको google में जाकर same यही वेब एड्रेस https://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx या (advance bhumi search bihar)

 डालना है  उसके बाद आपको कुछ इसी तरह का screen खुलेगा ।



फिर उसके बाद सबसे ऊपर आपको service लिखा हुआ दिखाई देगा उसको select करना है ।उसके बाद आपको view land mvr दिखाई देगा उसमे आप किसी जमीन का valuation दिखाई दे देगा और कितना registree charge लगेगा वो भी देख सकते है ।

****************************

इसे भी पढ़े

Canara bank के rupay credit card को UPI से कैसे जोड़े ? Credit card (क्रेडिट कार्ड)का करे smart तरीके से इस्तेमाल और बचाए अपने पैसे, आइये जानते है tips

घर बैठे नॉर्थ बिहार (NBPDCL) बिजली बिल का online भूगतान कैसे भरे ?



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व