Diwali investment: दीवाली के अवसर पर 2023 में करे रेकरिंग डिपॉज़िट(RD)में निवेश(उच्च ब्याज दर वाली Bank की स्कीम)

Diwali investment : diwali के अवसर  पर पैसा निवेश करने का है प्लान, ये 10 बैंक RD पर दे रहे हैं बेस्ट इंटरेस्ट


RD Investment: अगर  आप भी इस दिवाली और धनतेरस  में निवेश करने का प्लान कर रहे है और आपके पास एक साथ बहुत सारा पैसा नही है तो आप अपने salary या सेविंग से हर महीने 100 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक कि मासिक बचत को हर महीने रेकरिंग डिपॉजिट में जमा कर सकते है ।


RD Investment: कमजोर और गरीब तबके के लिए बैंक द्वारा चलाए जा रहे recurring deposit बहुत ही अच्छा स्किम है ।

आप रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में हर महीने एक तय पैसा निवेश कर सकते है  ये भी एक  सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की तरह काम करता है और इसमें पैसा डूबने का कोई डर भी नही होता । 

इसके लिए मैं आपको कुछ बैंक का  रेकरिंग डिपॉसिट का ब्याज दर बताने  वाला हूँ जिसमे आप निवेश कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जानते है आखिर क्या है recurring deposit ?


रेकरिंग डिपाजिट क्या है? What is recurring deposit?


आसान भाषा मे कह सकते है रिस्क फ्री निवेश करने का सबसे आसान तरीका है  जो आप किसी भी सार्वजनिक बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है या यदि आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तो खुद खोल सकते है ।


जिस किसी व्यक्ति को regular income या कह सकते है कि monthly income( जैसे कि salaried class )वाले उनके लिए ये recurring deposit काफी अच्छा होता है क्योंकि ये  उसमे monthly पैसा जमा कर सकते है ।


रेकरिंग deposit आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक का खुलवा सकते है ,और इसकी सबसे खास बात है कि interest rate (ब्याज दर) लगभग fixed deposit (फिक्स्ड डिपाजिट)  की तरह ही मिलता है ।
कुछ बैंक में  recurring deposit की स्पेशल स्कीम भी होती है जैसे कि यदि आप  monthly 1000 रुपये जमा करते है यदि आपको किसी महीने 4000 जमा करने का मन हुआ तो आप वो भी जमा कर सकते हो ।


Recurring deposit के कुछ फायदे

** एक बार मोटा रकम invest (निवेश)करने की जरूरत नही आप अपने आवश्यकतानुसार monthly  जमा कर सकते हो जिसमे न्यूनतम 10 रुपये जमा कर सकते हो ।

**  इसमें कोई भी व्यक्ति 6 महीने से 10 साल तक जमा कर सकता है ।

** रेकरिंग डिपाजिट का ब्याज दर लगभग फिक्स्ड डिपाजिट के बराबर होता है ।

**  अपने माता - पिता के संरक्षण में इस स्कीम के अंदर नाबालिग भी खाता खुलवा सकते है ।

***  Senior citizen (वरिष्ठ नागरिक) को 0.5 % का ज्यादा ब्याज दर मिलता है।

*** रेकरिंग डिपॉजिट को कुछ चार्ज देकर  समय से पहले भी बंद करवा सकते है या कुछ राशि जितना आपको जरूरत हो उतना निकाल कर चालू रख सकते हो ।

** रेकरिंग डिपॉजिट पर आपको बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाएगा ।


कुछ बैंको के ब्याज दर जिसमे आप रेकरिंग deposit कर सकते हो ।

1. कैनरा बैंक (Canara bank)

कैनरा बैंक में 1 साल की रेकरिंग deposit पर ब्याज दर अभी 6.90% मिल रहा जबकि senior citizen को 7.40% मिलता जिसमे  आप छोटी - छोटी बचत कर के आराम से एक अच्छा रकम बचत कर सकते हो ।


2 डीसीबी बैंक (DCB Bank)

डीसीबी बैंक 15 महीने  की आरडी पर 6.65 प्रतिशत  ब्याज दे रहा है वही सिनियर सिटिज़न को 7.15 % की ब्याज दे रहा है ।


3 Bank of india (बैंक ऑफ इंडिया)

वही यदि कोई बैंक ऑफ इंडिया में 2 साल के लिए रेकरिंग डिपॉसित करता है तो उसको 5.05% का ब्याजदर मिलेगा जबकि वरिष्ठ नागरिक को 5.55% का  ब्याज -दर मिलेगा ।

4 सूर्योदय लघु वित्त बैंक (Suryoday Small Finance Bank)

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 1 साल की आरडी पर 6.85  प्रतिशत का ब्याज दे रहा है वही  सीनियर सिटीजन को 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

5 उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

यदि कोई निवेशक इसमें 3 साल से 5 साल  की अवधि के लिए आरडी करवाता है तो उस पर 7.2 फीसदी ब्याज का लाभ उठा सकते हैं।

6 Punjab national bank (पंजाब नेशनल बैंक)

पंजाब नेशनल बैंक में यदि कोई  सामान्य नागरिक 1 साल के लिए   रेकरिंग डिपॉसिट  करता है तो उसका ब्याज दर 5.80%है जबकि वरीष्ठ नागरिक के लिए 6.30% है ।

7 indian post office(इंडियन पोस्ट आफिस)

भारतीय post आफिस में भी आप रेकरिंग डिपाजिट कर सकते है वहाँ का भी ब्याज दर 5.8% से लेकर 6.8% के बीच है  यहाँ भी उसी तरह  ब्याज दर  जमा करने की अवधि पर depend करता है कि आप।कितने दिनों के लिए जमा कर रहे है ।

8.  State bank of India (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)

अगर sbi की बात की जाए तो यह 2साल या उससे अधिक के रेकरिंग डिपॉसिट पर 7 फीसदी का ब्याज सामान्य नागरिक को दे रहा है जबकी senior citizen को 7.50%का ब्याज दे रही है ।

9 एक्सिस बैंक (Axis bank)

एक्सिस बैंक 5 साल की आरडी पर 5.75% प्रतिशत का ब्याज दे रहा है जबकि सीनियर सिटीजन को 6.50  फीसदी का ब्याज देगा।

10 एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक 15 महीने   की आरडी पर 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है और  सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज देगा।

******************************************
दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए ।


यह भी पढ़े

Fastag recharge कैसे करे ।। sbi,Canara bank, Hdfc, fastag recharge से संबंधित जानकारी

Atm पर मिलने वाली insurance की राशि और claim कैसे करे ।। How to claim Atm insurance

Mahila samman saving scheme open online।।बैंक में ऑनलाइन खोल सकते है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र।। ATM कार्ड ब्लॉक करने का नम्बर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?