इस तरह से लिखे ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र।। ATM कार्ड ब्लॉक करने का नम्बर
ATM कार्ड ब्लॉक करने के तरीका step by step
**********************
Table of contents
1. Atm कार्ड को ब्लॉक करने के लिए सभी सार्वजनिक बैंक का help line नम्बर
2.एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए शाखा प्रबंन्धक (Branch Manager) को आवेदन पत्र कैसे लिखे
***********************
ATM(एटीएम) कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
दोस्तों, आज मैं आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है एवं इनसे सबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को बताने वाला हूँ। यदि आपका ATM कार्ड (चोरी हो गया )या खो गया हैं और आप उसे बंद कराने के लिए अपने बैंक शाखा में एप्लीकेशन (पत्र) लिखना चाहते हैं तो यहाँ मैंने स्टेप-बाई-स्टेप पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ आशा करता हु यह आलेख जरूर पसंद आएगा ।
आज के digital युग मे एटीएम हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है यह किसी से छुपा नही है । ATM से पैसा निकालने से लेकर ऑनलाइन लेन-देन तक लगभग सारे बैंकिंग कार्य इनके द्वारा आसान एवं सरल तरीके से हो जाता है । यदि ऐसे में हमारा कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग जाये या चोरी हो जाए या खो जाए ,इसके लिए हमें डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना बहुत जरुरी हो जाता हैं अन्यथा हमारी सारी जमा पूंजी मिनटों में गायब हो जाएगी ।
इसलिए अपने debit card (ATM)के गलत उपयोग होने से पहले ही ब्लॉक करवा लें इसके लिए आप दो तरीका को अपना सकते हैं पहला बैंक में एप्लीकेशन जमा कर के और दूसरा बैंकिंग हेल्पलाइन नंबर के द्वारा तो चलिए सबसे पहले बैंकिंग हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानते है
बैंकिंग हेल्पलाइन के जरिये आप ATM को ब्लॉक आसानी से कर सकते है तो आइये जानते सभी बैंक का helpline नंबर -----
* एसबीआई (SBI)के टोल-फ्री नंबर 1800 11 2211 या फिर 1800 425 3800 पर कॉल कर एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का सबसे तेज तरीका है।
* केनरा बैंक (Canara bank ) के टोल - फ्री नंबर 1800 425 0018 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central bank of india ) के टोल - फ्री नंबर 1800 22 1911 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of india ) के टोल - फ्री नंबर 1800 425 1112 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* युनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of india ) के टोल - फ्री नंबर 1800 425 1112 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* इंडियन बैंक ( Indian Bank ) के टोल - फ्री नंबर 1800 425 00000 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab national Bank ) के टोल - फ्रीनंबर 1800-180-2222 (or) 1800-103-2222 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian overseas Bank ) के टोल - फ्री नंबर 1800-890-4445 या 1800-425-4445 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* यूको बैंक ( Uco Bank ) के टोल - फ्री नंबर 1800-274-0123 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* पंजाब एंड सिंध बैंक ( Punjab & Sindh Bank ) के टोल - फ्री नंबर 1800 419 8300 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* बड़ौदा बैंक ( Bank of Baroda ) के टोल - फ्री नंबर 1800-258-44-55 or 1800-102-44-55 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
* महाराष्ट्रा बैंक ( Bank of Maharashtra ) के टोल - फ्री नंबर 1800 233 4526 या 1800 102 2636 पर कॉल करके उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके आप अपने ATM ब्लॉक करवा सकते है ।
ATM (एटीएम)कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन(आवेदन) कैसे लिखें ?
Note : एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए बहुत सारे कारण हो सकता हैं। यहाँ मैंने आपको 2 कारणो पर बैंक एप्लीकेशन लिख कर बता रहा हूँ, यदि कोई और कारण हो तो format वही रहेगा बस आप अपना matter बदल कर लिख सकते है ।
1. एटीएम(ATM) कार्ड खो जाने पर ब्लॉक कराने का एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखे ]
[ अपना पता लिखे ]
विषय – एटीएम (ATM)कार्ड ब्लॉक करने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मैं श्याम कुमार आपके बैंक का एक नियमित खाताधारक हूं। मैं पिछले तीन वर्षो से अपने ATM कार्ड का उपयोग कर रहा था , परंतु 27 अक्टुबर2023 को मेरा एटीएम कार्ड चोरी हो गया या कही खो गया है । हालाँकि अभी तक मेरे बैंक अकाउंट से कोई निकासी नहीं हुई है। लेकिन मैं इस Atm ( एटीएम) कार्ड को ब्लॉक कराना चाहता हूं ताकि कोई इसका गलत उपयोग करके मेरे पैसे न निकाल सके
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की उपर्युक्त बातो पर ध्यान देते हुए मेरे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की कृपा करे। इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
श्याम कुमार
A/C no. – [ लिखे ]
मोबाइल नंबर – xxxxx
दिनांक-
हस्ताक्षर-
2. एटीएम कार्ड Spamy (अनजान site पर अपना details बताने पर )होने पर ब्लॉक कराने का एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम ]
[ पता लिखे ]
विषय – एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मैं राम कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं पिछले दो वर्षो से अपने ATM कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट कर रहा था। परंतु कुछ दिन पहले मैंने अपने एटीएम कार्ड का पूरा इनफार्मेशन अनजान Spamy वेबसाइट/एप्प (अनजान नम्बर से आए हुए कॉल पर एटीएम की जानकारी दे दी) पर गलती से डाल दिया।
जिनमें मेरा एटीएम कार्ड नंबर, CVV (card verification value)और पिन सभी शेयर हो गया हैं। मुझे डर हैं की कही मेरे खाते से पैसा निकासी न हो जाये इसलिए मैं इसे ब्लॉक कराना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है उपर्युक्त बातों पर ध्यान देते हुए मेरे एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक करने की कृपा करे। इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी ग्राहक
राम कुमार
A/C no. – [ लिखे ]
मोबाइल नंबर – xxxxx
दिनांक -
हस्ताक्षर -
*****************************
ATM से कुछ FAQ
ATM कार्ड ब्लॉक करने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है ?
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने से पहले आपको उस तारीख का याद होना बहुत जरुरी हैं, जिस दिन आपका एटीएम कार्ड खो गया था या चोरी हो गई थी।
अपने कार्ड को ब्लॉक करवाने के बाद नया एटीएम कार्ड जारी करने के लिए कहें क्योंकि आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है।
एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने में कितना समय लगता है?
एटीएम कार्ड के पीछे टॉल फ्री नम्बर रहता है जिसपर कॉल करके आप तुरत बलॉक करवा सकते है लेकिन वहाँ से कुछ जानकारी मांगते है वो आपको पता होना चाहिए जैसे कि (एटीएम किसके नाम से है,उसका जन्मतिथि क्या है आदि) , यदि आप उसके द्वारा पूछे गए सभी जानकारी सही - सही बता देंगे तो वो temporary card को ब्लॉक कर देते है ।उसके बाद आप ब्रांच जाकर एप्लीकेशन देकर permanent बंद करवा सकते है ।
एटीएम कार्ड ब्लॉक कब हो सकता है?
जब आप अपने एटीएम कार्ड का तीन बार गलत एटीएम पिन दर्ज करते हैं, तो किसी अनजान फ्रॉड से बचने के लिए एटीएम कार्ड को 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है, हालांकि 24 घंटे के बाद यह अपने आप अनलॉक हो जाता है।
क्या मैं किसी दूसरे शाखा से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकता हूं?
हाँ, आप अपने शाखा या किसी अन्य शाखा से जो आपके नजदीक हो वहाँ से एटीएम पिन ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए आपको शाखा प्रबंधक को पत्र लिखना पड़ेगा।
Atm कार्ड में CVV का फुल फॉर्म क्या होता है?
Card verification value कहने का मतलब कार्ड को इस के जरिये वेरीफाई किया जाता है ।
ATM का cvv नम्बर क्या होता है ?
जब भी आप ATM लेते हो तो उसके पीछे 3 नंबर का एक कोड होता है जिसे Cvv नम्बर कहते है ।
ATM का full form क्या होता है ?
Automated teller Machine
******************************
इसे भी पढ़े
PhonePe से गलत रिचार्ज होने पर कैसे पाए अपने पैसे ( How to get refund if recharged on wrong Number)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें