Ganesh chalisa lyrics in hindi।।गणेश चालीसा ।।जय जय गणपति राजू मंगल
गणेश चालीसा ( Ganesh Chalisa) Lyrics in Hindi
हर बुधवार को करें गणेश चालीसा का पाठ, घर मे बनी रहेगी सुख-समृद्धि और मिलेगा शुभ फल
Ganesh Chalisa on Wednesday यह हम सभी जानते है कि गौरी पुत्र भगवान श्री गणेश सभी देवों में प्रथम पूजनीय माना गया है। इसी वजह से किसी भी मांगलिक और शुभ कार्य की शुरुआत से पहले हमेशा गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है।
भगवान गणेश को एकदंत, लंबोदर, विघ्न नाश, विनायक और गजानन इत्यादि नामों से जाना जाता है। भगवान गणेश की भक्ति और पूजा करने से इंसान को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश सभी कष्टों और परेशानियों को दूर करने वाले देव हैं। मान्यता है कि जहां भगवान गणेश का वास होता है, वहां पर रिद्धि, सिद्धि, शुभ और लाभ का वास भी होता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान गणेश का पूजन करने से सभी विघ्न और बाधाएं समाप्त हो जाती हैं।
इसके नियमित पाठ से घर में सुख शांति रहती है, कोई भी गणेश जी के भक्त को नुकसान नहीं पहुंचा पाता। गणेश जी भक्त के शत्रुओं का विनाश कर देते हैं। शादी विवाह में कोई बाधा आ रही है तो गणेश चालीसा के पाठ से उसका भी निवारण हो जाता है, जबकि गणेश चालीसा के पाठ और गणपति की कृपा से बुध दोष भी दूर होता है। इसके अलावा धन प्राप्ति होती है, विद्या की प्राप्ति होती है और रोग दोष भी दूर होते हैं।
हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश की पूजा आराधना के लिए बुधवार का दिन तय किया गया है। यदि इस दिन पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान गणेश जी की पूजा की जाए तो जीवन की परेशानियों और समस्याओं का अंत हो जाता है। ऐसे बुधवार के दिन गणेश चालीसा का पाठ करने भगवान गणेश आपकी सभी बाधाओं को दूर करते है ।
सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद पवित्र माना जाता है। हर वर्ष यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं, लगातार नौ दिनों तक उनका पूजन किया जाता है। दसवें दिन पूरे हर्षोउल्लास के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है। विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा की जाती है।
मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश चालीसा का पाठ करना अत्यंत लाभदायक होता है। हिंदू धर्म में विघ्नहर्ता श्री गणेश चालीसा का पाठ करने से बुद्धि, धर्म, ज्ञान के दाता श्री गणेश भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। इसके साथ श्री गणेश चालीसा का पाठ करने से भक्तों के जीवन में आ रही विघ्न-बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं।
गणेश चालीसा (Ganesh chalisa lyrics in hindi)
दोहा
जय गणपति सद्गुण सदन कविवर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण जय जय गिरिजाला।।
चौपाई
विश्व विनायक बुद्धि विधाता॥
वक्र तुण्ड शुचि शुण्ड सुहावन।। तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन॥
राजित मणि मुक्तन उर माला।स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला॥
दोहा
सम्वत् अपन सहस्र दश ऋषि पंचमी दिनेश।
पूरण चालीसा भयो
मंगल मूर्ति गणेश॥
************गणेश चालीसा सम्पूर्णम************
इसे भी पढ़े
माँ दुर्गा चालीसा ।। Maa Durga Chalisa lyrics।।माँ दुर्गा चालीसा नवरात्रि में पढ़ने के फायदे
हनुमान जी की आरती हिंदी में ।।Hanuman jee ki Aarti Lyrics in English।। आरती की जै हनुमान।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें