Business tips:त्योहार के सीजन में करे ये बिजनेस कम लागत मुनाफा लाखो में

 

Business tips: आने वाले त्योहार (दीपावली, नवरात्रि, छठ, भाईदूज ) में ऐसे बिजनेस आईडिया  जिसमे लागत बहुत ही कम और मुनाफा बहुत ही ज्यादा है । 2 महीने का बिजनेस करके लाखों रुपए आसानी से कमा सकते है ।


Business Idea: भारत एक देवी और देवताओं को मानने वाला देश है और यहाँ हमेशा कोई न कोई त्योहार आता ही रहता है अभी वर्तमान में  नवरात्रि , दशहरा, दिवाली , भाई दूज ,छठ पूजा  जैसे त्योहार आ रहे हैं।
त्योहारों के दौरान बाजारों में रौनक  तो देखते ही बनती है। खाने-पीने की चीजों से लेकर साज सजावटों वाली चीजों की दुकानों पर भी काफी भीड़ नजर आती है ।


ऐसे में मार्केट(बाजार) में कई तरह के प्रोडक्ट्स की डिमांड पर्व (त्योहार) के समय कुछ ज्यादा बढ़ जाती है  और आप इन प्रोडक्ट्स का बिज़नेस करके कुछ ही दिनों में लाखों की कमाई आसानी से कर सकते है।और सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें लागत भी कम है  और  आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम के तौर पर भी कर सकते है ,  तो आइये जानते है ऐसे बिजनेस आइडिया जो त्योहार के सीजन में करने से आपकी किस्मत बदल देगी ।


( 5 Festival season Business ideas )


( 5 Business ideas during festival season)


1. पूजन सामग्री का बिजनेस : जी हाँ, आपने सही   सुना पूजन सामग्री का बिजनेस, जैसा की आप सभी जानते  है कि नवरात्रि (Navratri) के त्योहार आते ही अचानक से  पूजा-पाठ की सामग्री का demand बढ़ जाता है और इसका  बिजनेस चरम पर होता है।


पूजा सामग्री का ऐसा बिजनेस है जिसकी  मांग हमेशा बनी रहती है,भारत में आमतौर पर सभी घरों में पूजा-पाठ किया जाता है और इसमें इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स, जैसे धूप, अगरबत्ती ,फूल, माला  समेत अन्य चीजों की मांग रहती है । सबसे अच्छी बात है कि कम लागत पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है ।


2. मूर्ती का बिजनेस : ऐसे तो मूर्ती सालो भर बिकती रहती है तथा इसे आप फ्रेम वाला मुर्ती को तो स्टोर कर के भी रख सकते हो जो कि कभी खराब नही होगी और त्योहारों के सीजन में आप आसानी से बेच सकते हो   जैसे  भारत मे नवरात्रि से लेकर दीवाली तक गणेश जी लक्ष्मीजी , कुबेर जी, दुर्गा माता ,सरस्वती माता, विष्णु भगवान समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियों की मांग रहती है। न केवल इस फेस्टिव सीजन में बल्कि साल में पड़ने वाले अन्य मौकों जैसे गणेश चतुर्थी, कृष्णाष्टमी  आदि पर भी मूतियों की खूब मांग रहती है। 

यदि आप थोड़ा ज्यादा पैमाने पर बिजनेस करते हो तो आप मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस या फिर अन्य मैटेरियल से बनी मूर्तियों को बेचकर भी  कमाई कर सकते हो ।


3. डेकोरेटिव आइटम्स और इलेक्ट्रिक लाइट्स
दिवाली को  तो रोशनी का त्योहार ही  कहा जाता है, और इस मौके पर लोग अपने घर,फैक्ट्री आदि को भी सजाते है इसमें रंगीन झालरों और लाइट्स से भी  जगमग  करते हैं और  कई तरह के डेकोरेटिव सामनों से भी सजाते-संवारते हैं ।आप भी इस मौके पर सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक लाइट्स की का बिजनेस करके खूब कमा सकते है ।लोग अक्सर इन छोटे-छोटे प्रोडक्ट को अपने घर के  संजाने के लिए  मांग करते हैं।

4. मिट्टी के दीये :- दीवाली के अवसर पर  रोशनी करने के लिए मिट्टी के दीयों का खास महत्व होता है। ऐसे में इन दीयो का बिजनेस  आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं । इन्हें  आप कुम्हारों से  अलग अलग डिजाइन के बनवाकर आप बाजार में आसानी से बेच सकते है  । आजकल तो दिए बनाने की मशीन भी मार्केट में आसानी से मिल जाती है जिसकी सहायता से आप आसानी से दिए बना सकते हो ।आजकल अन्य सामानों की तरह आप इन  डिजाइनर दियों को  रिटेल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बहुत ही आसानी से बेच सकते हो।


5. मोमबत्ती का बिजनेस : मोमबत्ती का बिजनेस भी सदाबहार बिजनेस है जिसकी डिमांड सालो भर रहती है । इसे भी आप कम लागत से स्टार्ट कर सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?