Mahila samman saving scheme open online।।बैंक में ऑनलाइन खोल सकते है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
Mahila samman saving scheme की जानकारी आसान शब्दो मे
दोस्तों आज हम इस आलेख में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा महिलाओं के वित्तीय वृद्धि और सशक्तिकरण का समर्थन करने के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र( MSSC) योजना का लांच किया गया है ।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) एकमुश्त निवेश योजना है। इसमें एक ही बार में सारा पैसा लगाया जाता है। इसमें दो साल के लिए अधिकतम दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानेंगे और इसे घर बैठे कैसे खोल सकते है इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक आप लोगो को इस आलेख के माध्यम से देंगे ।
******************************************
Table of content
1. महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र( MSSC) क्या है तथा इसे कौन खोल सकता है।
2.महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) कहाँ खोल सकते है तथा कितना पैसा जमा कर सकते है?
3.महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) खोलने के क्या फायदे है ?
4.महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) घर बैठे खोलने का तरीका step by step
5. महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) को कब बंद कर सकते है ?
******************************************
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र( MSSC) क्या है, तथा इसे कौन खोल सकता है ?(What is Mahila samman saving certificate and who can open this account)
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा महिलाओं के वित्तीय वृद्धि और सशक्तिकरण का समर्थन करने के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र( MSSC) योजना का लांच किया गया है जिसके तहत आप 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक खाता खोल सकते है । इस खाते को जो अवधि दिया गया है उसके बीच मे ही खोल सकते है और जब महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र( MSSC) खुलेगा उस अवधि से दो साल तक maturity होने पर ही बंद होगा ।
इस योजना के तहत खाता खोलने के दिन से छह महीने के बाद ग्राहक 2% जुर्माना देकर खाता बंद भी करवा सकते हैं। जबकि, एक वर्ष के बाद जरूरत पड़ने पर खाताधारक जमा राशि का 40% तक निकाल भी सकते हैं।
यह योजना केवल महिलाओं के लिए ही है लेकिन नाबालिग बच्ची के नाम से भी खुल सकता है और उसके guardian उस खाते में पैसा जमा करेंगें।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) कहाँ खोल सकते है तथा कितना पैसा जमा कर सकते है?(Where to open Mahila samman saving certificate and how much amount deposit to Mahila samman saving certificate)
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन जारी करने के बाद महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना(MSSC) का लाभ लेने के लिए महिलाएं, बेटियां देश के किसी भी डाकघर तथा इसके अलावा केनरा बैंक (Canara bank),बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया(Union bank of india) में खाता खुलवा सकते है ।
इसमें रुपये1000(एक हजार) से रुपये 200000(दो लाख) तक जमा कर सकते है लेकिन 100(एक सौ ) के multiple (गुणज) में होना चाहिए।
अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर खाता बंद किया जा सकता है और रकम नॉमिनी को दी जा सकती है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) खोलने के क्या फायदे है ?(what is benefit of Mahila samman saving certificate)
इस योजना में यदि आप एकमुश्त पैसा जमा करते है तो आपको इस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा जो कि बैंक एफडी पर वर्तमान में मिल रही औसत ब्याज दर से अधिक है।
योजना के निवेशकों को तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर 7.5 प्रतिशत दिया जा रहा है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) में निवेश करने पर इनकम टैक्स(Income tax) की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट एक वर्ष में दी जाती है और इस पर मिलने वाली ब्याज पर टीडीएस (TDS)भी नहीं लगता है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) घर बैठे खोलने का तरीका step by step (How to apply online Mahila samman saving certificate)
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) को दो तरीके से खोला जा सकता है पहला तरीके से आप अपने branch में जाए और वहाँ संबंधित अधिकारी से बात करे और उससे फार्म लेकर भर कर दे वो आपका महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) खोल देंगे और आपको certificate दे देंगे ।
दूसरा तरीका है online खुद से खोलने का इसमें आज हम आपको canara bank में ऑनलाइन net banking के जरिये कैसे खोलेंगे यह step by स्टेप बता रहे है ।
Canara bank में ऑनलाइन महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) खोलने का तरीका
step 1
सबसे पहले आप गूगल (Google) को ओपन करके इस साइट पर जाए ।
Https://online.canarabank.in
Step2
मेन पेज (होम पेज) खुलने के बाद
Click >government schemes tab > choose mahila samman saving certificate
Step 3
पेज डायरेक्ट MSSC पर चला जाएगा
उसके बाद Fresh enrolment पर क्लिक करे उसके बाद open account option आएगा
Step 4
उसके बाद submit button पर click करे उसके बाद आपको लॉगिन पेज का गाइड लाइन आएगा उसे captcha डाल कर submit कर दे
Step 5
उसके बाद internet banking login id और password मांगेगा वो सब डालने के बाद आप eligible है तो वो पेज आगे का खोलेगा नही तो आपको error मैसेज show करेगा । यदि आपको फिर भी लगता है कि आप eligible है तो आप ब्रांच जाकर संपर्क कर सकते है ।
Step 6
यदि आप eligible है तो आपका डेटा डायरेक्ट Canara bank का cbs उठा (fetch) कर लेगा । उसके बाद आपको nominee का नाम डालना होगा
उसके बाद आप amount (minimum rs. 1000 to max rs. 200000) तक सेलेक्ट कर सकते हो
Step 7
उसके बाद system आपको स्कीम validate करवाएगा , सब सही रहेगा तब आप Submit button करके आगे बढ़ोगे
Step 8
जिस account से payment debit होगा वो दिखाएगा उसके बाद बैंकिंग taranscation password और registered mobile नो पर otp आएगा ।
Step 9
ओटीपी डालने के बाद transcation successful दिखाएगा और certificate show होने लगेगा
उसके बाद आप डाउनलोड कर के प्रिंट करवा सकते है ।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) को कब बंद कर सकते है ?
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) जिस तारीख को खुला है उसके बाद maturity पूरा होने पर बैंड किया जा सकता है या अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर खाता बंद करके जो भी रकम होगा नॉमिनी को ब्याज के साथ दी जा सकती है।
******************************
दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताए।
इसे भी पढ़े
ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र।। ATM कार्ड ब्लॉक करने का नम्बर
PhonePe से गलत रिचार्ज होने पर कैसे पाए अपने पैसे ( How to get refund if recharged on wrong Number)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें