अब Atm पर मिल रहा insurance 5 लाख का सभी को ।। How to claim Atm insurance
ATM Card पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस
जी हाँ आपने सही सुना ATM पर भी insurance मिलता है और आज के आधुनिक युग मे लगभग सभी व्यक्ति जो थोड़ा भी पढ़े -लिखे है एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल करते हैं ।
जब से प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana)आया है तब से रूपे कार्ड (RuPay Card) मास्टर कार्ड (Master card), Visa card(वीजा कार्ड) के जरिये एटीएम हर किसी के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुका है।
इसने कैश पर निर्भरता तो कम हुई ही है साथ -साथ पैसों को भी सुरक्षित बनाया है और लेन-देन करना काफी आसान हो गया है। अब कुछ भी खरीदना हो उसके लिए पहले जैसा मोटा कैश लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं होती । सारा काम एक छोटा सा एटीएम कार्ड कर देता है। एटीएम कार्ड के साथ इनके अलावा भी कुछ ऐसे फायदे (ATM Card Benefits) मिलते हैं, जिनकी जानकारी लोगों को नहीं होती है और जानकारी के अभाव में लोग फ्री में मिल रही जरूरी सुविधाओं के इस्तेमाल से वंचित रह जाते है।
******************************
Table of content
1. Rupay जन धन कार्ड पर insurance की मिलने वाली राशि और उसपर क्लेम कैसे करे ?
2. सामान्य ATM पर मिलने वाली insurance की राशि और उसपर क्लेम के लिए जरूरी दस्तावेज और claim कैसे करे संपूर्ण जानकारी
*******************************
बैंक भी ग्राहकों को नहीं देते हैं सही से जानकारी आइये आज जानते है विस्तार से ATM से related इन्सुरेंस की सम्पूर्ण जानकारी
एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाली सेवाओं में फ्री इंश्योरेंस (ATM Card Insurance) भी शामिल है । कोई भी बैंक जैसे ही किसी ग्राहक को एटीएम कार्ड(Atm card) जारी करता है, उसके साथ ही ग्राहक को दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) या असमय मौत का इंश्योरेंस (Insurance) हो जाता है।
हालांकि वित्तीय साक्षरता की कमी के वजह से कुछ गिने- चुने लोग ही claim कर पाते है और इसका लाभ उठा पाते है । साधारणतया बैंक भी अपने ग्राहकों को एटीएम के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस की जानकारी नहीं देते हैं ।
Rupay जन धन कार्ड पर insurance की मिलने वाली राशि और उसपर क्लेम कैसे करे ?
1)सबसे पहले जानते है जन - धन योजना के तहत मिलने वाले रुपये कार्ड के बारे में
RuPay PMJDY डेबिट कार्ड व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु और 2 लाख रुपये तक की कुल विकलांगता कवरेज के साथ आता है
कब कर सकते है claim(दावा) Rupay PMJDY का
अगर कोई व्यक्ति अपने rupay card से किसी राष्ट्रीयकृत और गैर राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम का कम-से-कम 45 दिनों से उपयोग कर रहा है,(कहने का मतलब दुर्घटना या मौत से पहले 45 दिन के अंदर)तो वह एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस का दावा करने का अधिकार प्राप्त कर लेता है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले खातों पर मिलने वाले रूपे कार्ड (RuPay Card Insurance) के साथ ग्राहकों को 01 से 02 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। यह insurance की राशि व्यक्ति का कितना शारीरिक क्षति हुआ है उसपे depend करता है ।
जैसे उदाहरण के लिए अगर जन धन योजना वाले रुपये एटीएम कार्डधारक (ATM Card Holder) किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उसमें वह एक हाथ या एक पैर से दिव्यांग हो जाता है, तो उसे 50 हजार रुपये का कवरेज मिलता है। इसी तरह दोनों हाथ या दोनों पैर का नुकसान होने पर 01 लाख रुपये का बीमा लाभ मिलता है और यदि मौत हो जाए तो जो भी nominee रहेगा तो उसको 02 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है ।
बैंक को क्या - क्या documemt देने होंगे ?
जन- धन रुपये एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए कार्डहोल्डर के नॉमिनी (Nominee) को संबंधित बैंक में जाकर दुर्घटना या मौत होने के 60 दिनों के अंदर आवेदन करना पड़ता है।
a) बैंक में एफआईआर की कॉपी,
b)अस्पताल में इलाज का प्रमाणपत्र (जो कि hospital द्वारा दिया जाता है) कागजात जमा करने पर बीमा का क्लेम मिल जाता है ।
(वहीं मौत की स्थिति में)
a)कार्डहोल्डर के नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र,
b)एफआईआर की कॉपी,
c)आश्रित का प्रमाण पत्र,
d) मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी आदि जमा करने पड़ते हैं।
e) नामिनी(Nominee) का पहचान पत्र
संबंधित क्लेम के लिए बैंक के अधिकारी से कौन कौन से document लगेंगे इसकी लिखित जानकारी मांग ले ताकि एक समय सीमा के अंदर आप सारे document जमा करके insurance का लाभ ले सके ।
*******************************
सामान्य ATM पर मिलने वाली insurance की राशि और उसपर क्लेम के लिए जरूरी दस्तावेज और claim कैसे करे संपूर्ण जानकारी
सार्वजनिक क्षेत्र या प्राइवेट क्षेत्र के अनेक बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के एटीएम कार्ड इश्यू करते हैं।उनके अलग - अलग नाम होते है और उनके एटीएम कार्ड के कैटेगरी के हिसाब से मिलने वाले इंश्योरेंस की राशि तय होती है।
क्लासिक कार्ड (Classic Card) वाले ग्राहकों को 01 लाख रुपये,
प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card) वाले ग्राहकों को 02 लाख रुपये,
सामान्य मास्टर कार्ड (Master Card) वाले ग्राहकों को ग्राहकों को 50 हजार रुपये,
प्लेटिनम मास्टर कार्ड (Platinum Master Card) वाले ग्राहकों को 05 लाख रुपये
वीजा कार्ड (Visa Card) वाले ग्राहकों को 1.5-02 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवरेज (Insurance Coverage) मिलता है।
एटीएम(ATM) इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करे
चलिए आज हम आपको आसान तरीका से बताते है, सबसे पहले यह देखना होगा कि आप एटीएम का उपयोग कम से कम 45 दिनों से कर रहे है कि नही ,
यदि आप 45 दिनों से उपयोग कर रहे है तभी आप इंश्योरेंस का दावा कर सकते है ।
** जिस बैंक का एटीएम है उसकी शाखा में एक माह के अंदर सूचना देनी पड़ती है।
** बैंक द्वारा दिए गए क्लेम फार्म को भरकर संबंधित बैंक में समय के अंदर जमा करना होता है
** संबंधित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र देना होता है
** संबंधित व्यक्ति का एफआईआर/पंचनामा, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आवश्यकता अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करना हो सकता है ।
** बीमित व्यक्ति का यदि दुर्घटना के दौरान हॉस्पिटल में मौत या इलाज हुआ है तो हॉस्पिटल का डिस्चार्ज रिसीप्ट ( Discharge receipt) लगानी पड़ती है।
** बीमित व्यक्ति का पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस पासपोर्ट इत्यादि में से कोई भी )
** नामिनी(Nominee) का पहचान पत्र
** नामिनी (Nominee) के बैंक खाते का कैंसल चेक (Cancelled cheque)
Note : इन सब चीजों को बैंक में जमा करने पर बीमा का लाभ मिल सकता है परन्तु सभी बैंकों के एटीएम पर अलग -अलग तरह के benefit और insurance की राशि भी तय की जाती है जैसे कैनरा बैंक के रुपये प्लैटिनम कार्ड पर हवाई दुर्घटना पर 8 लाख तक का insurance रहता है इसलिए आप ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित बैंक जाकर जरूर पता करें।
*******************************
धन्यवाद दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताए
यह भी पढ़े
Mahila samman saving scheme open online।।महिला सम्मान सेविंग स्किम कैसे खोले
ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र।। ATM कार्ड ब्लॉक करने का नम्बर
PhonePe से गलत रिचार्ज होने पर कैसे पाए अपने पैसे ( How to get refund if recharged on wrong Number)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें