कैनरा बैंक(Canara bank) के डिजिटल रुपया मोबाइल apps का उपयोग कैसे करे ?

 

कैनरा बैंक के डिजिटल रुपया मोबाइल apps का उपयोग कैसे करे ?


जी हाँ ,सही सुना आपने डिजिटल रुपया

 तो आज समझते है क्या है डिजिटल रुपया आसान शब्दो मे कहे तो आप डिजिटल रुपया को बस मोबाइल , कंप्यूटर और अपने खाते और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों में ही देख सकते है और उसी से किसी को transfer भी कर सकते है मतलब एक खाते से दूसरे खाते बस ट्रांसफर कर सकते है ,हाँ यदि आपको निकलना है तो आप अपने बैंक खाते (जिस भी बैंक से लिंक) है पहले उस खाते में ट्रांसफर करने होगा और फिर उसे आप निकाल सकते है ।

आज हम कैनरा बैंक के डिजिटल करेंसी का उपयोग कैसे करेंगे तथा वह कैसा होता है इसके बारे में जानेंगे

कैनरा बैंक ने भी डिजिटल करेंसी को लांच कर दिया है आप उसके उपयोग करने से पहले उसको play store से  install करना होगा
उस apps का नाम Canara digital rupee है जिसको आपको install करना होगा ।


Install करने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface दिखेगा ।




उसमे पैसा लोड करने का option भी दिया गया है उसको लोड करने के बाद  वह पैसे किसी को भी डिजिटल rupee के द्वारा  transfer कर सकता है और यदि उस डिजिटल  पैसा का उपयोग नही हुआ है तो आप वापस अपने  Bank account में डाल सकते है ।

भविष्य में यही डिजिटल करेंसी का प्रचलन बढ़ने वाला है ।

**डिजिटल करेंसी को कोई चुरा नही सकता ।
**डिजिटल करेंसी से कोई टैक्स की चोरी नही कर सकता ।

***कहि भी ट्रांसफर करने में बहुत ही आसान तरीका है ।

**अभी वर्तमान में आप 2 लाख तक का एक दिन में transaction कर सकते है ।

**गरीब व्यक्ति या अनपढ़ व्यक्ति के लिए यह बहुत ही मुश्किल काम है कि वह इसका इस्तेमाल कर पाएगा ।

**भारत मे बहुत ऐसे व्यक्ति है जो कि android का उपयोग नही करते है वो भी इसके इस्तेमाल से वंचित रह जाएंगे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?