घर बैठे नॉर्थ बिहार (NBPDCL) बिजली बिल का online भूगतान कैसे भरे ?
घर बैठे नॉर्थ बिहार (NBPDCL) बिजली बिल का online भूगतान कैसे भरे ?
नॉर्थ बिहार बिजली बिल का online भुगतान कैसे करे (NBPDCL) north bihar bijli bill check : उत्तर बिहार में NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (NBPDCL) के द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है।
हाल ही में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपनी सभी उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा करने के साथ - साथ उस बिल को भी online भुगतान करने की सुविधा प्रदान की है । आप daily कितना बिजली consume (उपभोग) करते है ये भी पता चल जाएगा , लेकिन बहुत से लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं है इसलिए हमने यहाँ नॉर्थ बिहार बिजली विभाग (NBPDCL) से संबंधित सारी जानकारी को विस्तार से वर्णन किया हैं ।
इस article को पढ़ने के बाद आप आसानी से नॉर्थ बिहार बिजली विभाग (NBPDCL) से संबंधित सारा काम कर पाओगे ।
NBPDCL ने north bihar electricity bill check करने और भुगतान करने के लिए तीन आसान माध्यम उपलब्ध है। ये तीन माध्यम है –
*** Bihar sugam smart meter app के द्वारा
*** Suvidha apps के द्वारा
*** NBPDCL की site पर जाकर
तो चलिए दोस्तो आज हम आपको NBPDCL (नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड) के द्वारा लांच की गई साइट Bihar sugam smart meter apps की पूरी जानकारी step by step देंगे ।
Bihar sugam smart meter apps : दोस्तो आप google play store पर जाकर जब Bihar sugam smart meter को type करोगे तब यह apps दिखेगा उसको आप download कर लोगे
तब उसके बाद वह consumer no मांगेगा फिर 10 नंबर का आप consumer नंबर डालने के बाद मोबाइल नम्बर डालने का option आएगा वो डालने के बाद आप submit बटन को ok करोगे तब otp (ओटीपी) आएगा वो (ओटीपी) डाल दोगे फिर उसका interface कुछ इस तरह दिखेगा ।
उसके बाद अब आप नीचे होम पर click करोगे तब आपको current balance दिखेगा और उसी के बगल में आपको ऑनलाइन रिचार्ज का ऑप्शन भी दिखेगा यदि आपको recharge करना होगा तो उस पर क्लिक करके जितने का recharge करना हो कर सकते है ।
उसी में recharge history का भी option आता है उस पर click करने पर आपको old recharge भी दिखाएगा (मतलब की अभी तक आप कितना richarge कर चुके हो )
वही पर आपको तीन option भी दिखेगा
Meter information : मीटर information में आपको मीटर नम्बर और tariff code दिखेगा
Meter number से भी आप बिजली बिल चेक कर सकते हो,इसलिए इसको आप कहि कोई diary में जरूर नोट कर ले ।
Balance information : Balance information में आपको left side में last recharge show करेगा और right side में कितना balance बचा हुआ है वो show करेगा ।
Consumption information:इस वाले option में आपको बाए साइड में monthly average कितना किलोवाट consumption किए है वो दिखाएगा और दाए 12 महीने में highest कितना खर्च हुआ सो दिखता है ।
उसके बाद नीचे जब आप my account पर click करोगे तब आपको उसमे आपका address, consumer number(उपभोक्ता संख्या) ,mobile number और address दिखाएगा ।
उसके बाद जब आप usage option पर क्लिक करोगे तब आपको daily charge calculation दिखता है इसमें आप daily कितना खपत कर रहे हो यह show करता है, उसी के बगल में जब आप consuption pattern पर click करोगे यह कुछ इस तरह दिखेगा ।
तब वह ग्राफ़ के रूप में दिखाएगा ,उसके बगल में जब आप click करोगे तब आपका load profile दिखाएगा ।
जिसका interface कुछ इस तरह दिखता है ।
उसके बाद नीचे फिर Billing का option आता है उसमें आपको बिल download करने का option आता है जिसको आप download कर के अपना bill देख सकते हो ।
सबसे लास्ट में more का option आता है उस पर click करके आप बहुत कुछ देख सकते हो।
इसमें बहुत सारे option है जिसकी विस्तृत जानकारी option by option दे रहे है।इसका interface कुछ इस तरह खुलेगा।
manage connection : इस ऑप्शन में जाकर आप दूसरे के मीटर नम्बर डालकर भी उसमे चेक कर सकते हो या उसका भी सब कुछ manage कर सकते हो।
My connection : इस option में जाकर आप जब connect करोगे तब आपके bluetooth से मीटर connect हो जाएगा और सब कुछ refresh होकर आप को अच्छे तरह से show करेगा ।
Alert इसमें मीटर से संबंधित alert किया जाता है ।
Help desk : इस option में जाकर आप किसी भी तरह का मीटर संबंधी complain कर सकते है जिसमे इसका हेल्पलाईन नंबर 1912 दिया गया है और कस्टमर केयर का ईमेल customercare.nbpdcl@nbpdcl.co.in ये दिया गया है ।
इसके अलावा Register complain का भी ऑप्शन दिया गया है जिसमे consumer related, payment related,portal related, mobile app related, field team related, safety related इत्यादि ऑप्शन दिए है इसमें जिससे संबंधित शिकायत हो उसका कर सकते है ।
इसके बाद किये गए complain का status भी Track करने का भी option दिया गया है ।
** Guest recharge इसमें guest recharge का भी ऑप्शन दिया गया है इस option की सहायता से आप किसी और के मीटर का भी recharge कर सकते हो ।
** Touch id settiing इस ऑप्शन के द्वारा आप finger touch का security इस apps में लगा सकते हो ।
** Tariff rates इस ऑप्शन से आपको एक pdf file download होगा जिसमें आप बिजली के rate को जान सकते हो जैसे कि 1यूनिट का ग्रामीण क्षेत्र /शहरी क्षेत्र आदि में कितना चार्ज लिया जाता है ।
** FAQ इसका मतलब होता है Frequently asked question इसमें कुछ जो generally आपके मन मे सवाल होता है उसके related जानकारी रहती है ।
** Change Language इस option में Hindi/English का ऑप्शन रहता है आप जिस भाषा मे comfort महसूस करते हो उसमे select कर सकते हो ।
*** इसके बाद terms and condition,privacy policy,about का ऑप्शन है जिस पर आप click करोगे तो google page खुल जाता है जिस पर आप उसके बारे में ज्यादा जान पाओगे ।
**************************
NBPDCL से संबंधित कुछ FAQ
1. North bihar power का बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है?
हाँ , इसका भुगतान बिहार सुगम मीटर (Bihar sugam meter ) और सुविधा ऍप्स (Suvidha apps) के जरिये किया जा सकता है ।
2.क्या बिहार सुगम मीटर (Bihar sugam meter) apps ब्लू टूथ (bluetooth ) से कनेक्ट हो सकता है?
हाँ , यह apps ब्लूएटूथ से कनेक्ट हो सकता है और बैलेंस वगैरह update हो सकता है बशर्ते आपको इसके आसपास bluetooth के range में रहना होगा ।
******************************
अगले article में suvidha apps की जानकरी देने वाला हूँ कृपया इस ब्लॉग को शेयर करे तथा comment करके जानकारी कैसी लगी जरूर बताए ।
इसे भी पढ़े
ऑनलाइन Life certificate कैसे जमा करे।।घर बैठे life certificate जमा करे इन आसान तरीको से
Atm पर मिलने वाली insurance की राशि और claim कैसे करे ।। How to claim Atm insurance
Mahila samman saving scheme open online।।बैंक में ऑनलाइन खोल सकते है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें