सर्वनाम।।सर्वनाम किसे कहते है। सर्वनाम के भेद। सर्वनाम के उदाहरण ।सर्वनाम के प्रकार । sarvnam in Hindi,
हिंदी व्याकरण में कई सारे विषय है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा उसमें से अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में भी प्रश्न पूछे जाते है आज हम उसी के संदर्भ में सर्वनाम के बारे में बताने जा रहे है , आशा है कि आपलोग को यह आलेख पसंद आएगा । सर्वनाम (Pronoun) सर्वनाम (Pronoun) - संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्द को सर्वनाम(Pronoun)कहते है । जैसे वह राम है । ( इस वाक्य में शब्द वह ‘सर्वनाम’ है। जो व्यक्ति के नाम की जगह पर मौजूद है।) (क) सर्वनाम किसी भी संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जा सकते हैं, इसलिए हर भाषा में इनकी संख्या थोड़ी ही होती है। हिंदी में मूलतः 11(ग्यारह) सर्वनाम होते है । वे इस प्रकार है – मैं वह तू जो आप यह कौन सो क्या कोई कुछ — (ख) संज्ञा के समान इसमें संबोधन का प्रयोग नही किया जा सकता है । (ग) सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर होता है, इसलिए संज्ञा के समान ही कारक के कारण इनमें विकार या परिवर्तन होता है; जैसे – हमने, हमको, हमसे, मैंने, मुझको, मुझसे आदि। (घ )इसे सं...