बचत खाते से लेन- देन पर आपको भी आ सकता है इनकम टैक्स नोटिस जाने कैसे बचें इन मुश्किल से
बचत खाते से लेन- देन पर आपको भी आ सकता है इनकम टैक्स नोटिस ,तो जाने Saving A/c , UPI, CurrentA/c और Income tax से जरूरी बातें जरूर जाने ।
Bank news : यदि आप भी कोई business या छोटा - मोटा दुकानदारी करते है और अपने बचत खाता में ही QR कोड आदि बनवा रखा है और आप उसी में ग्राहक से पेमेंट लेते हो तो संभल जाए और सावधानी बरतें ,चलिए आज जानते है , आखिर क्या है पूरा चक्कर और कैसे बचे इनकम टैक्स नोटिस से ।
और ये सारे की सारी चीज मैं कोई अपने मन से नहीं बता रहा हूं ये सब इनकम टैक्स के साइट पर जो लिखा है उसी को समझा रहा हु ।
यदि आप बिज़नेस करते हो तो जैसे कि कोई दुकान या कुछ भी हो जिसमें रेगुलर लेन - देन करते हो तो आप current Account जरूर खुलवाए और उसमें transaction करे क्योंकि उसमें आप सालाना 50 लाख तक transaction कर सकते हो आपको कोई प्रॉब्लम नही है उससे ज्यादा करने पर आपको इनकम टैक्स भरना पड़ेगा लेकिन वही आप सालाना यदि सेविंग में 10 लाख से ज्यादा ट्रांसक्शन करोगे आप प्रॉब्लम में पड़ सकते हो । यदि आप daily upi transaction(दस हजार) 10000 से ज्यादा बचत खाता में करते हो तब भी आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है ।
यदि एक बार भी income tax department से नोटिस आ गया तो आपको clarification देना होगा वहाँ किसी भी तरह का बहाना नही चलेगा ।
आप जितनी मर्जी यूपीआई का लेनदेन करो कोई प्रॉब्लम नहीं है साल के अंत में आइटीआर भर दो लेकिन अगर आप ऐसा कर रहे हो कि सेविंग्स अकाउंट में ही सारी लेनदेन चला रखी है, जैसे की मान के चलो मेरा गूगल पे है और मै अपने दोस्तों से पेमेंट ले रहा हूं फिर आगे दे रहा हूं तो ऐसे करके जितनी भी मैं ट्रांजैक्शन सेविंग अकाउंट में करता हूं। ऐसे में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है अगर आप पूरे दिन में ₹10000 से ज्यादा कि अगर यूपीआई ट्रांजैक्शंस करते हो तो आपके ऊपर इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है ।
इनकम टैक्स वाले यह बोलते हैं कि अगर आपकी टर्नओवर 40 लाख से ऊपर है तो आपको जीएसटी नंबर लेना कंपलसरी है और अगर आप प्रोफेशनल बिजनेस में हो और आपकी टर्नओवर 20 लाख से ऊपर है तो भी आपको जीएसटी नंबर लेना कंपलसरी है।
कितने सेविंग्स अकाउंट हम खुलवा सकते हैं कि हमारे ऊपर कोई इनकम टैक्स का नोटिस ना आए
आप जितना चाहे उतना saving account खुलवा सकते हो बस उसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए ।
मान लो आप 10 सेविंग्स अकाउंट खोल रखे हो और उनमें से कोई सेविंग्स अकाउंट का जुआ खेलने में ,कुछ का ब्लैक मनी को व्हाइट मनी करने में उपयोग कर रहे हो तब दिक्कत है और अगर ईमानदारी से सही रूप से चल रहे हो तो फिर कोई दिक्कत नहीं है ।
सेविंग खाते में पैसे किस तरीके से रखे:
आजकल फ्रॉड बहुत चल रहे हैं पता लगे आपके पास टोटल 10 लाख रुपए आपने एक ही बैंक अकाउंट खोल रखा है और उसमें 10 लाख रुपए रख रखें है, बाई चांस कोई लिंक आ गया और आप।धोखे से भी उस पर क्लिक किये और किसी तरह का फ्रॉड होगा तो यह मानकर चलो आपके पूरे 10 लाख का 10 लाख ही खत्म कर देगा
इसलिए हमेशा अपने सेविंग में पैसे जरूरत लायक ही रखिए और बाकी बचे पैसे को फिक्स डिपॉसिट के रूप में रखिए ताकि फ्राड भी हो तो वो आपके फिक्स वाले पैसे में सेंध नही मार पाएगा ।
अब हम बात करते है कि क्रेडिट कार्ड कितना ज्यादा से ज्यादा खर्च करें की इनकम टैक्स का कोई नोटिस नही आए ।
इसमें इनकम टैक्स का साफ गाइड लाइन हैं की मान लो अपने क्रेडिट कार्ड से जो भी खर्च किया लेकिन अगर क्रेडिट कार्ड का बिल आप कैश(cash) में और ब्रांच जाकर भरते हो तो इस केस में पूरे साल भर में ₹100000 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हो तो आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है।
अगर मान लो आप क्रेडिट कार्ड का बिल ऑनलाइन भरते हो तो पूरे साल भर में 10 लाख रुपए से ज्यादा भरोगे तब आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है ,
तो इसलिए सोच समझकर और सावधानी पूर्वक बैंक का transaction कीजिए ,
जानकारी कैसी लगी comment जरूर करे और अच्छी लगे तो शेयर भी करे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें