Amazon pay Credit card की पुरी जानकारी जाने फायदे और नुकसान ,क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी document

 

दोस्तों इस article  में हम अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड के बारे में डिस्कस करेंगे ,आज की date में अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड  बहुत ज्यादा डिमांड में है।

इस क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या advantage है क्या-क्या इस क्रेडिट कार्ड के फीचर्स है और कौन-कौन से hidden charges आइसीआइसीआइ बैंक हमसे चार्ज करते हैं

इस आइसीआइसीआइ बैंक अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड के लिए पहले जो यह कार्ड offers हमें देता था जैसे पहले अमेजॉन आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड में आपको डेढ़ सौ रुपए(150) फ्यूल के भी मिलते थे लेकिन अब कुछ ऐसे offers एक्सपायर हो चुके हैं। यानी अब हाल फिलहाल जो चेंज आइसीआइसीआइ बैंक में अपने अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड में किए हैं। हम इन  सारे फीचर्स को डिस्कस करेंगे ।

सबसे पहले amazon icici credit card के फायदे के बारे में बाते करते है।

1 .इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर किसी भी प्रकार की  जॉइनिंग फीस या  एनुअल फीस पर खर्च नही करना पड़ता है मतलब free में मिलता है । 

2.  सबसे पहले इस क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फीचर देखते है  यहां पर आइसीआइसीआइ बैंक clearly यह कहता है कि अगर आप अमेजॉन क्रेडिट कार्ड को अमेजॉन पर शॉपिंग करते टाइम use करते हो तो सीधा-सीधा आपको 5% का direct  कैशबैक मिलेगा
अब यह कैशबैक सिर्फ और सिर्फ उन कस्टमर को मिलेगा जो अमेजॉन के प्राइम मेंबर्स है यानी जो लोग अमेजॉन के प्राइम मेंबर्स हैं अगर उन लोगों ने यह आइसीआइसीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया यानी यह आइसीआइसीआइ बैंक का अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड लिया है और अगर यह कस्टमर अमेजॉन पर visit करके कोई भी शॉपिंग करते हैं तो  उन्हें सीधा सीधा 5% का कैशबैक मिलेगा

अगर आप अमेजॉन के प्राइम मेंबर्स नहीं है तो इस केस में , अगर आप अमेजॉन पर जाकर शॉपिंग करते हो तो  फिर आपको तीन परसेंट (3%)का कैशबैक मिलेगा

यानी प्राइम मेंबर्स को 5% का कैशबैक  और जो प्राइम मेंबर नही है उसे तीन परसेंट का कैशबैक मिलेगा

3. इन सब के अलावा अगर आप अमेजॉन पे का use  करते हो और  अगर आप कोई भी बिल भरते हो या फिर कोई इलेक्ट्रिसिटी बिल , वॉटर बिल या किसी भी प्रकार का अगर आप बिल पे करते हो इस केस में आपको सीधा-सीधा दो परसेंट का कैशबैक मिलेगा ।

4. इन सबके अलावा बाकी कोई भी शॉपिंग अगर आप करते हो किसी भी वेबसाइट पर जाकर , जरूरी नहीं है कि अमेजॉन से ,कहीं पर भी जाकर आप ऑनलाइन कोई भी शॉपिंग या फिर ऑफलाइन कहीं पर भी शॉपिंग करते हो  आपको 1% का कैशबैक मिलेगा यानी इन सब के अलावा कहीं पर भी आप शॉपिंग करते हो तो उसे कैश  में आपको 1% का कैशबैक मिलेगा

5. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए  यदि आप अमेजॉन पर visit करके कोई भी प्रोडक्ट खरीद रहे हो और उस प्रोडक्ट के ऊपर अमेजॉन आपको पहले से ही  10% का डिस्काउंट दे रहा है इस केस में अगर आप आइसीआइसीआइ बैंक का अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड का use  पेमेंट करने के लिए करते हो तो यहाँ  5% कैशबैक आपको आइसीआइसीआइ बैंक भी देगा । इस तरह यह 5% का कैशबैक यह आपको एडिशनल बेनिफिट है यानी आप 10% अमेजॉन से तो डिस्काउंट ले ही सकते हो और साथ ही साथ  5% अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा ।

यानी काफी बार क्या होता है अगर मैं दूसरे बैंकों की बात करूं तो दूसरे बैंक के ऑप्शन रख देते हैं कि या तो आप हमारा कैशबैक ले लीजिए या फिर जो आपके प्रोडक्ट के ऊपर कैशबैक मिल रहा है उसे अवेल कर लीजिए लेकिन इस केस में आप एडिशनल कैशबैक ले सकते हो यानी आपको 5% तो मिलेगा ही मिलेगा और जहां आपको अमेजॉन पर अगर कोई डिस्काउंट मिल रहा है तो आप उसे डिस्काउंट को भी avail कर सकते हो ।

6 .इन सबके अलावा जो आपको कैशबैक मिलता है वह आपको  reward पॉइंट मिलता है जो आपके अमेजॉन बैलेंस के अंदर add हो जाता है , एक पॉइंट  ₹1 के बराबर होता है और  यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है कि जो आपको reward  पॉइंट्स मिलेंगे उसकी कुछ एक्सपायरी डेट हो  यह आपकी reward पॉइंट आपके पास लाइफटाइम रहेंगे आपकी जब मर्जी अपने reward points को use  कर सकते हो ।


7 .वह रेस्टोरेंट जिनका Tie up आइसीआइसीआइ बैंक के साथ है वहां पर भी आपको 15% के डाइनिंग बेनिफिट्स में मिल जाते हैं ।

अब कुछ ऐसे hidden points को भी जान लेते है जो कभी इसके बारे में हमे बताया नही जाता ।

आइसीआइसीआइ बैंक clearly यह बोलता है कि अगर आप शॉपिंग कर रहे हो और उसे cash में आप अपने प्रोडक्ट की ईएमआई (EMI)  बनवा लेते हो तो  आपको कोई भी कैशबैक नहीं मिलेगा यानी आपकी कोई भी ऐसी ट्रांजैक्शन जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को purchase करने के बाद उसकी emi बनवा लेते हो तो आपको कोई भी कैशबैक आइसीआइसीआइ बैंक ऑफर नहीं करेगा ।

2. आइसीआइसीआइ बैंक यह बोलता है कि अगर आप इस आइसीआइसीआइ अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड से अमेजॉन की साइट (site)पर visit करके कोई गोल्ड खरीदते हो या Silver(चाँदी) purchase करते हो या फिर कोई ऐसा precious metal(कीमती धातु) परचेज करते हो तो इस केस में आपको कोई भी कैशबैक नहीं मिलेगा
3. यदि  आप कोई टैक्स रिलेटेड पेमेंट करते हो तो इस केस में भी आपको आइसीआइसीआइ बैंक कोई भी कैशबैक ऑफर नहीं करेगा।

4.  अगर आप किसी पेट्रोल पंप पर visit करके फ्यूल की पेमेंट करते हो तो इस केस में भी आइसीआइसीआइ बैंक आपको कोई भी कैशबैक ऑफर नहीं करेगा।

5. इस card पर आपको  एयरपोर्ट लॉन्ज का एक्सेस नहीं मिलता  है ।

Amazon icici credit card से cash निकालने पर होने वाले नुकसान

इन सबके अलावा आपको एक चीज यह ध्यान में रखनी है कि आपको किसी भी हालत में अपने credit कार्ड से कैश Withdraw नहीं करना है , क्योंकि यहां पर जितना कैश withdraw करोगे सीधा-सीधा ढाई परसेंट (2.5%)आपका चार्ज लग जाएगा

यानी अगर आप ₹10000 कैश withdraw करते हो तो इस केस में सीधा-सीधा ढाई परसेंट यानी ₹250 आइसीआइसीआइ बैंक चार्ज करेगा

Amazon ICICI Credit card  की पेमेंट करने में लेट होने पर लगने वाले charge

इस केस में आईसीआईसीआई बैंक सिंपली यह बोलता है कि अगर आपका due
₹100 से लेकर ₹500 के बीच में हो  तो : ₹100 का चार्ज लगेगा


₹500 से लेकर ₹10000 के बीच में हो तो : ₹500 का चार्ज लगेगा


और अगर ₹10000 से ज्यादा है तो : 750 रुपए का चार्ज आइसीआइसीआइ बैंक चार्ज करेगा


Amazon ICICI credit card को लेने के कुछ condition

** आपका minimum आयु  18 साल होने जरूरी है।

**यदि  आप Salary क्लास हो यानी अगर आप कहीं पर जॉब करते हो आपको Form 16 जमा करनी होगी जिसमे आपकी complete financial year की details मिल जाती है ।

** इसके अलावा आपकी Latest salary slip और पिछले  6 महीने की बैंक  का Account statement देनी पड़ेगी

और अगर आप खुद का business करते हो तो इस केस में आपको अपनी प्रॉफिट एंड लॉस(profit and loss) की स्टेटमेंट, 6 महीने की बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट और 2 साल की आपको ITR (Income tax return) और कुछ बैंक को deposit करनी पड़ेगी

 

दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताए और यह जानकारी share जरूर करे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?