डीमैट Account और Mutual fund वाले 31 दिसंबर से पहले कर ले nominee को अपडेट वरना नही निकाल पाएंगे अपने पैसे
डीमैट Account और Mutual fund वाले 31 दिसंबर से पहले कर ले nominee को अपडेट को वरना नही निकाल पाएंगे अपने पैसे।
Demat Account news: - जी हाँ SEBI के guideline के अनुसार यदि आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है और आपके डीमैट account और mutual fund Account में नॉमिनी अपडेट नही है तो 31 दिसंबर 2023 से पहले अपडेट कर ले ,नही तो आपका account फ्रीज हो सकता है ।
क्या होता हैं frees का मतलब
फ्रीज कहने का मतलब होता है आपका account बंद नही होगा लेकिन आप लेन- देन और पैसे की निकासी नही कर सकते है ।
SEBI के द्वारा क्यों उठाया गया ऐसा कदम
बाजार नियामक संस्था (SEBI) ने कहा है कि हम निवेशकों के निवेश की पूर्ण सुरक्षा चाहते है बहुत ही ऐसे मामले लगातार आते रहते है जिसमे डिमैट Account और Mutual Account में नॉमिनी के अपडेट नही होने पर निवेशकों को किसी कारणवश मृत्यु हो जाता है तब उसके परिजनों को अपने पैसे Fund लेने में बहुत ही परेशानी होता है अक्सर विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है । इसी वजह से SEBI ने NOMINEE को अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तय कर दी है ताकि भविष्य में इस विवाद उत्पन्न न हो ।
कैसे करे Nominee को Add अपने डिमैट एकाउंट या mutual fund account में ।
** अपने डिमैट एकाउंट में लॉगिन करे और PROFILE SEGMENT में जाकर my nominee पर क्लिक करे ।
** Add nominee या Opt-out का ऑपशन चुने , और नॉमिनी का details भरकर उसका id proof अपलोड कर दे ।
***आप एक या उससे अधिक नॉमिनी भी बना सकते है पर किसको कितना % हिस्सेदारी देना है ये आप select कर सकते है ।
** आधार ओटीपी के साथ डॉक्यूमेंट पर आप E हस्ताक्षर भी कर दे , उसके बाद नॉमिनी की details जांचने के बाद आपके खाते से उसे जोड़ दिया जाएगा ।
कौन बन सकता है Nominee
आप अपने भाई, बहन,माता,पिता ,पत्नी अपने बच्चे को भी नॉमिनी बना सकते है ,आप माइनर को भी नॉमिनी बना सकते है परंतु उसके लिए आपको माइनर के अभिभावक की डिटेल्स देना होगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें