अब बैंक जाने की जरूरत नही सभी काम घर बैठे होगा जाने ये जानकारी

 अब बैंक जाने की जरूरत नही सभी काम घर बैठे होगा जाने ये जानकारी

Bank news: भारत के लगभग सभी सरकारी बैंक अब बहुत सारी बैंकिंग सुविधा अब आपको घर बैठे उपलब्ध करा रही है।

इस सुविधा के तहत आपको बैंक ये सुविधा घर बैठे देगा 

** चेक कलेक्शन/चेक क्लीयरिंग की सुविधा 

** चेक बुक एप्पलीकेशन फॉर्म लेना

** IT/Govt./Gst, चलान जमा करना हो तो चेक collect करना 

** Life certificate जमा करना 

**Account का statement ,term deposit का रिसीप्ट , TDS, और form16 ,prepaid instrument, demand draft, pay order जैसी सुविधा आपको घर पर प्रदान की जाएगी ।

*** कैश निकासी (Cash withdrawal) की सुविधा   रुपए1000 से 10000  तक आपको घर पर दि जाएगी ।

बैंक द्वारा दि गई इस सुविधा का लाभ कैसे उठाये

** यदि आप बैंक के खाताधारक हो और उस बैंक का मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर रहे हो तो उसके द्वारा आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हो 

** कॉल सेंटर के द्वारा : कुछ बैंक के टोल फ्री नंबर पर  कॉल करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हो 

जैसे canara bank का टॉल फ्री नम्बर है 18001213721 और 18001037188

** इन्टरनेट बैंकिंग का यदि आप उपयोग करते हो तो इसमें लॉगिन करके doorstep बैंकिंग पर आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हो ।

इस सुविधा पर बैंक द्वारा लिया जाने वाला शुल्क 

सभी बैंक का अपना अलग - अलग शुल्क तय किया गया है परंतु इस सुविधा  का शुल्क 100रुपये के अंदर ही रखा गया है ।

(Note: ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शाखा में जाकर संपर्क करे )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?