2024 में युवाओं के लिए बिहार विधानसभा में निकली भर्ती 10वी पास करे online

 

बिहार के युवाओ के लिए बिहार विधानसभा में निकली सरकारी नौकरी भर्ती  आज ही करे online


  विज्ञापन संख्या - 5 /2023

बिहार विधानसभा सचिवालय अंतर्गत कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर भरती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या - 5/2023  का प्रकाशन बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा किया गया है।
जिसे विधानसभा सचिवालय के वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर देखा जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि

1.  रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) तथा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि एवं समय
01.01.2024  को 11:00 बजे पूर्वाह्न से

 2. Online  आवेदन भरने की अंतिम तिथि         21.01.2024

 3. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि      23.01.2024

कुल पदों की संख्या -  54

Note : विज्ञापित पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है।

आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उसके  समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए
अभ्यर्थी को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है ।

आरक्षण से सम्बंधित कुछ बाते

(A) आरक्षण का लाभ उन्ही अभियर्थियो को मिलेगा जिनका स्थाई निवास बिहार राज्य से है अर्थात जो बिहार के मूल निवासी है ।

(B)बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।


     उम्र सीमा
न्यूनतम आयु दिनांक  01.08.2023 को
न्यूनतम उम्र  18 वर्ष
अधिकतम आयु
सामान्य (अनारक्षित) पुरुष  37 वर्ष
सामान्य (अनारक्षित) महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग( पुरुष एवं महिला ) - 40 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला ) 42 वर्ष

वेतनमान : वेतनस्तर :1 (18000 से 56900 +नियमानुसार भत्ते 


परीक्षा की पद्धति एवं अभ्यर्थी का चयन करने का तरीका

कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसका पूर्ण अंक 100 का होगा ।

साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी यदि उम्मीदवार की संख्या 40000 से अधिक हुआ तो कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

( उपर्युक्त पदों पर साक्षात्कार के अधीन उम्मीदवारों का परीक्षाफल, सीधी भर्ती हेतु एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है ।)

  परीक्षा शुल्क

बिहार राज्य के मूल निवासी ,अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थि चाहे वह किसी भी कोटि वर्ग की महिला  या पुरुषों  हो
ऑनलाइन आवेदन पत्र का मूल्य ₹400 (चार सौ)
तथा बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति 40% या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थी एवं राज्य के मूल निवासी सही वर्ग कोटी महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का मूल ₹100 (एक सौ रुपये)

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आवश्यक निर्देश

A) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से करेंगे।

B)  एक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व उक्त दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लेंगे तथा ऑनलाइन आवेदन करने के क्रम में सभी सूचनाओं सही-सही एवं स्पष्ट अंकित करेंगे

C)ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक निर्देश का अक्षरसः अनुपालन नहीं करने पर एवं ऑनलाइन आवेदन करने के क्रम में अभ्यर्थी द्वारा की गई प्रविष्टि में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए सभा सचिवालय जिम्मेदार नहीं होगा ।

D)ऑनलाइन आवेदन में भारी गई सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र , अंक पत्रों से मिलान करने के क्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

E) ऑनलाइन आवेदन में अंकित ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर तथा प्राप्त यूजर आई डी एवं पासवर्ड को सुरक्षित रखना आवश्यक होगा ।

F)  अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के क्रम में अपने ही कार्यरत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को अंकित करेंगे

G)  इंटरनेट या बैंकिंग व्यवधान के लिए सभा का सचिवालय उत्तरदाई नहीं होगा।

H) अभ्यर्थी हाल का अपना एक फोटोग्राफ और  हस्ताक्षर स्कैन करके ऑनलाइन आवेदन में निर्धारित स्थान में अपलोड करेंगे।

I) अभ्यर्थी संतुष्ट हो लेंगे की अपलोड किया गया फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर का इमेज  स्पष्ट है, अभ्यर्थी कम से कम फोटो की पांच प्रति  अपने पास सुरक्षित रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर सभा सचिवालय द्वारा मांगे जाने पर उनके द्वारा जमा किए जा सके ।

J)अभ्यर्थी को सुधार हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा

K)  अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने के बाद इस समय पुनः लॉगिन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड फाइल/ एप्लीकेशन स्टेटस से भरा हुआ आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसकी दो प्रति निश्चित रूप से प्रिंट करेंगे तथा  विज्ञापन से संबंधित वर्णित सभी प्रमाण पत्र कागज की प्रति अपने पास  सुरक्षित रखेंगे तथा  किसी भी समय मांगे जाने पर अभ्यर्थी को उक्त बोर्ड को  हार्ड कॉपी और सभी संबंधित प्रमाण पत्र निश्चित रूप से प्रस्तुत करना होगा

L) आवेदक यह भी सुनिश्चित करेंगे की  डाउनलोड किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर बारकोड एवं एप्लीकेशन नंबर अंकित है ,हार्ड कॉपी पर बारकोड एवं एप्लीकेशन नंबर में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर आवेदन पूर्ण रूप से भरा नहीं माना जाएगा एवं आवेदन से स्वीकार नहीं होगा ।

M)  आवेदन प्रपत्र में वर्णित सभी प्रमाण पत्र अंक पत्र नियुक्ति की तिथि के समय मूल रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

N) इस विज्ञापन से संबंधित सभी सूचनाओं तथा सचिवालय के वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी समाचार पत्रों में अलग से प्रकाशन अपेक्षित नहीं होगा ।

O) किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा भवन में ले जाना वर्जित होगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?