Mahila samman saving scheme open online।।बैंक में ऑनलाइन खोल सकते है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
Mahila samman saving scheme की जानकारी आसान शब्दो मे दोस्तों आज हम इस आलेख में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा महिलाओं के वित्तीय वृद्धि और सशक्तिकरण का समर्थन करने के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र( MSSC) योजना का लांच किया गया है । महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) एकमुश्त निवेश योजना है। इसमें एक ही बार में सारा पैसा लगाया जाता है। इसमें दो साल के लिए अधिकतम दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानेंगे और इसे घर बैठे कैसे खोल सकते है इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक आप लोगो को इस आलेख के माध्यम से देंगे । ****************************************** Table of content 1. महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र( MSSC) क्या है तथा इसे कौन खोल सकता है। 2.महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) कहाँ खोल सकते है तथा कितना पैसा जमा कर सकते है? 3.महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र(MSSC) खोलने के क्या फायदे है ? 4.महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) घर बैठे खोलने का तरीका step by step 5. महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) को कब बंद कर सकते है ? ***********...