कैनरा बैंक(Canara bank) के डिजिटल रुपया मोबाइल apps का उपयोग कैसे करे ?

कैनरा बैंक के डिजिटल रुपया मोबाइल apps का उपयोग कैसे करे ? जी हाँ ,सही सुना आपने डिजिटल रुपया तो आज समझते है क्या है डिजिटल रुपया आसान शब्दो मे कहे तो आप डिजिटल रुपया को बस मोबाइल , कंप्यूटर और अपने खाते और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों में ही देख सकते है और उसी से किसी को transfer भी कर सकते है मतलब एक खाते से दूसरे खाते बस ट्रांसफर कर सकते है ,हाँ यदि आपको निकलना है तो आप अपने बैंक खाते (जिस भी बैंक से लिंक) है पहले उस खाते में ट्रांसफर करने होगा और फिर उसे आप निकाल सकते है । आज हम कैनरा बैंक के डिजिटल करेंसी का उपयोग कैसे करेंगे तथा वह कैसा होता है इसके बारे में जानेंगे कैनरा बैंक ने भी डिजिटल करेंसी को लांच कर दिया है आप उसके उपयोग करने से पहले उसको play store से install करना होगा उस apps का नाम Canara digital rupee है जिसको आपको install करना होगा । Install करने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface दिखेगा । उसमे पैसा लोड करने का option भी दिया गया है उसको लोड करने के बाद वह पैसे किसी को भी डिजिटल rupee के द्वारा transfer कर सकता है और ...