हिंदी के कुछ शब्द जिनमे एकवचन और बहुवचन में परिवर्तन नही होता

 हिंदी के कुछ ऐसे शब्द जिनके वचन में कोई परिवर्तन नही होता ।

हिंदी एक बड़े भूभाग में बोले जाने वाली बहुत ही मजेदार भाषा है। इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशेषता  है कि हिंदी दुनिया की अकेली ऐसी भाषा है जिसमें कई भाषाओं के शब्दों को समायोजित किया गया है। इसी वजह से अलग-अलग साहित्य और काल में हिंदी भाषा के शब्दों के अर्थ में थोड़ा बहुत अंतर भी मिल जाता है।
हिंदी भाषा में कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं जिनका कोई बहुवचन नहीं होता। आइए आज इनके बारे में जानते हैं :- 

हिंदी भाषा के ऐसे शब्द जो  विशेषण, सर्वनाम, क्रिया या अव्यय श्रृंखला के होते हैं, उनका कोई बहुवचन नहीं होता। उदाहरण के लिए 
मैं, माल, जनता, सामान, सामग्री, पुलिस वर्षा, सेना, ईश्वर ।

इसी प्रकार कुछ शब्द ऐसे भी हैं जो हमेशा बहुवचन होते हैं और उनका कोई एकवचन नहीं होता। उदाहरण के लिए:- 

दाम, दर्शन, प्राण, आँसू, लोग,  होश
समाचार, अक्षत ,हस्ताक्षर, दर्शक, अश्रु, आशीर्वाद ।

कुछ हिंदी  के ऐसे शब्द भी है  जिनके एकवचन और बहुवचन समान होते है । जैसे

  छाया  ,क्षमा ,जल,दूध ,प्रेम ,वर्षा ,जनता ,कल, घर ,क्रोध, पानी ,क्षमा, जल, दूध, प्रेम वर्षा ,जनता, कल ,घर, क्रोध ,पानी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?