अपना सिविल स्कोर कैसे सुधरवाया जाय

आज हम आपको सिविल सुधारने की बहुत सारे तरीके बताने वाले  हैं 

सबसे पहले जानना होगा कि क्रेडिट रेटिंग क्या है?

क्रेडिट रेटिंग का मतलब है आपकी वित्तीय लेनदेन की जानकारी मतलब कि आप किस तरीके से किसी भी संस्था चाहे बैंक हो या किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से किस प्रकार जुड़े हुए हो और आपका वित्तिय  लेनदेन उस संस्था के साथ कैसा चल रहा है 

यह एक प्रकार का आपके वितीय जानकारी का कच्चा चिट्ठा होता है जिसे देखकर आपके लेनदेन की जानकारी  आसानी से पता किया जा सकता है ।

यह जानकारी किसी भी व्यक्ति के  पैन कार्ड , आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, नाम और पते से जुड़ा रहता है।

अब जानते है यह आपकी व्यक्तिगत जानकारी इन क्रेडिट रेटिंग के पास कैसे रहता है ?

कोई भी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन यह जानकारी इन क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को जो की चार है।

 सिविल ,इक्विफैक्स ,क्रीफ और एक्सपीरिइन 

 इन चारों को महीने के 15वे दिन और महीने की आखिरी दिन  के वित्तीय जानकारी को रिपोर्ट करती है उसके बाद ये लोग अपने सर्वर में उसे व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी वित्तीय जानकारी रिकॉर्ड करके रख लेती है और जब कोई व्यक्ति लोन लेने जाता है तब  वो संस्था उसका पिछले रिकॉर्ड निकाल लेता है ।

अब बात करते हैं कि यदि किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर खराब हो तो वह कैसे सुधरवाए 

सबसे पहले देखते हैं कि क्रेडिट  स्कोर किस एजेंसी में खराब है और किस तरीके से उसमें प्रॉब्लम दिख रहा है जैसे कि नाम ,पता, वित्तीय जानकारी ,कितना लेट पेमेंट हुआ है, Overdue amount, मतलब बहुत सारे तरह के गलत जाकारी हो सकते है । उसके बाद उसे रिलेटेड कंपनी से जिसमें भी क्रेडिट स्कोर खराब है उसे संबंधित साइट पर जाकर वहां पर ऑनलाइन या ऑफलाइन हम कंप्लेंट कर सकते हैं ।

उसके बाद उस संबंधित कंपनी जो है वो उस संस्था को वह कंप्लेंट भेज देगी कि यह ग्राहक का कंप्लेंट आया है अपने स्तर पर देख लो और यदि वह कंप्लेंट अगर सही साबित हुआ तो फिर आपका जो भी प्रॉब्लम है वह सॉल्व कर दिया जाएगा और यदि आपके ऑनलाइन कंप्लेंट किया है तो ऑनलाइन रिप्लाई आएगा और ऑफलाइन कंप्लेंट किया तो ऑफलाइन रिप्लाई आएगा इस तरीके से आप अपना क्रेडिट स्कोर चारों क्रेडिट एजेंसी में  आसानी से सुधरवा सकते हैं ।

 ज्यादा जानकारी के लिए कमेंट करें धन्यवाद



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?