प्रधानमंत्री आवास योजना के apply करने का तरीका और जरूरी document

 क्या आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हो जाए तैयार और समझे ऑनलाइन आवेदन करने का सबसे  आसान तरीका step by step


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हम ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने वाले हैं तो चलिये देखते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या क्या document लगने वाला है और स्टेप बाई स्टेप कैसे करे ।


सबसे पहले यह पीएम आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट  pmayis.gov.in पर जाना  होगा


√ उसके बाद उस वेबसाइट के खुल जाने के बाद आपको एक नागरिक मूल्यांकन का ऑप्शन दिख रहा होगा उस स्क्रीन पर तीन ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करना होगा ।



√ उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का जो भी डिटेल्स है उसको भरना पड़ेगा उसके बाद फिर चेक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना होगा ।


√ यह सब करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपको सभी जरूरी जानकारी भरना पड़ेगा और सही जानकारी ही भरे 

एक बात का  ध्यान रखें की कोई भी गलत जानकारी नहीं दे वरना आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।


√  उसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद आपको एक कैप्चा दिख रहा होगा उसे कैप्चा को भरना पड़ेगा और  save बटन को सेलेक्ट करना है


√ उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को एक एक कर अपलोड करना पड़ेगा जब एक बार अपलोड हो जाए तो उसके बाद सबमिट कर देना है   और आपको registration नंबर मिल जाएगा जिससे आप प्रिंट निकलवा ले आपको भविष्य में काम आएगा


अब आपको बताने वाले हैं कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट है जो आपको उसे समय स्कैन करके रखने पड़ेंगे ।

(1)आधार कार्ड

(2) वोटर आईडी कार्ड 

(3)पैन कार्ड

(4) ड्राइविंग लाइसेंस 

(5)यदि अगर आप अल्पसंख्यक है तो कास्ट सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा 

(6)अपने राष्ट्रीयता के लिए आप पासपोर्ट भी दे सकते हैं

(7) इनकम प्रूफ के लिए आप सैलरी स्लिप की कॉपी लगा सकते हैं या अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र भी अपलोड कर सकते हैं

(8) उसके बाद बैंक डिटेल्स के लिए पासबुक या कैंसिल चेक के लिए की कॉपी आप दे सकते हैं

(9)आपको एक शपथ प्रमाण पत्र भी देना हो सकता है कि  आपको भारत भारत देश में कहीं भी अपना पक्का मकान नहीं है।


अब जानते है कि  प्रधानमंत्री आवास योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ।


इसके लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही वेबसाइट  pmayis.gov.in पर लॉगिन करना होगा ।


उसके बाद आपको सिटीजन असेसमेंट के विकल्प पर जाना होगा 

उसके बाद ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस पर क्लिक करना होगा 

और उस पर अपना रजिस्टर रजिस्ट्रेशन नंबर भरना पड़ेगा 

उसके बाद राज्य जिला शहर का सेलेक्ट करना पड़ेगा फिर उस सूची में आपका नाम है या नहीं आप देख सकते हैं  ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?