भारत मे (Medicine) दवाइयों के बढ़ते दाम

भारत मे  (Medicine) दवाइयों के बढ़ते दाम

यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दे है जिसपर कभी किसी प्रकार की बहस नही होती  क्योंकि मुझे लगता है यह दवाई पर सभी नीचे से लेकर ऊपर तक सभी कमीशन खाते है ।क्या आप कभी भी किसी दवाई पर 5 रुपये का भी छूट देते हुए देखा है इसका जवाब नही ही होगा ।

क्या केंद्र सरकार क्या राज्य सरकार सभी एक जैसे ही है कोई भी सरकार दवाई का दाम तय नही करना चाहती ।यह सभी आम आदमी जानते हुए भी मौन बने रहते है । दवाई पर हमेशा mrp लिखा होता है और यह उसी price पर बिकता है जबकि सभी व्यक्ति जानते है कि MRP का मतलब ही होता है की इससे ज्यादा दाम पर नही बिक सकता जबकि कोई भी दवाई MRP से कम पर बिकती ही नही ।

कोई भी मेडिसिन का दुकानदार आगे क्यों बढ़ रहा है क्योंकि 5 रुपये की दवाई 50 रुपये में बिक रहा है ।कोई भी आज बोलने वाला नही है सभी के सभी हिजड़े बने हुए है ।

समाज मे अब कोई भी मर्द नही बचा है जो इन सब के लिए आवाज उठाए  सभी के सभी हिजड़े और नपुंशक है।

एक कानून होना चाहिए जिसमे दवाई के दाम का भी नियंत्रण करने का कोई नीती होना चाहिए , सभी तो अपनी राजनीति के चक्कर मे है कौन है जो इन सबपे ध्यान देगा ।

काश हमारा देश भी कभी बदलता ।

जय हिंद ,जय भारत 

अगर आपकी भी कोई राय हों तो जरूर बताए ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

पठ धातु रूप -पांचो लकार में उदाहरण के साथ ।।path dhatu roop panch lakar anuwad in sanskrit

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व