बिहार में होगी जल मित्रों की बहाली

 बिहार में होगी जल मित्रों की बहाली : जी हां आपने सही सुना है बिहार में 5000 पदों पर जल्द ही जल मित्रों की नियुक्ति होने वाली है , बिहार सरकार ने बेरोजगारों को जल मित्र में करियर बनाने का एक नया मौका दे सकती है बिहार के हर पंचायत में जल मित्र के नए पदों पर नियुक्ति हो सकती है | जल मित्र में नौकरी पाने के लिए आपको  मुफ्त  में ट्रेनिंग दी जाएगी और सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

 जब अप्लाई करेंगे उस समय इस सर्टिफिकेट का आप उपयोग  कर सकते हैं । 

अभी आवेदन शुरू नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही बिहार सरकार इसका भर्ती निकल सकता है, जिसके लिए आप को आर्टिकल हमेशा पढ़ना पड़ेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?