Language sanskrit( संस्कृत भाषा )
बालक शब्दरूप
एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा बालकः बालकौ बालकाः
द्वितीया बालकम बालकौ बालकान
तृतिया बाल्केन बालकाभ्यां बालकै:
चतुर्थी बालकाय बालकाभ्याम बालकेभ्यः
पंचमी बलकात बालकाभ्याम बालकेभ्यः
षष्ठी बालकस्य बालक्योः बाल्काणं
सप्तमी बाल्के बालक्योः बालकेषु
संबोधन हे बालक हे बालकौ हे बालकाः
नोट :पंचमी विभक्ति में (बालकात) त में हलंत होगा ।
प्रथमा ,द्वितीया इन सभी को विभक्ति कहते है।
इन्हें याद कर ले ताकि अगले पेज पर जो बताएंगे वो आपको समझने में आसानी होगी
पिछले पोस्ट में मैने कर्ता के नियम बताए थे जो इस शब्दरूप
में लागू होगा
जैसे बालकः का अर्थ होगा (एक बालक ने)
बलकम का अर्थ होगा (एक बालक को)
इसी तरह कर्ता का नियम लागू होगा
कृप्या जहाँ समझ न आये कमेंट में पूछ लें।
Any body comment in english also
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें