पिछली परीक्षा में संस्कृत में पूछे गए प्रश्न //previous year sanskrit asked question//
महत्वपूर्ण प्रश्न
1. संस्कृत भाषा की लिपि क्या है?
(a) गुरुमुखी (b) खरोष्ठी (c) रोमन (d) देवनागरी (Ans: d)
2. स्वर और व्यञ्जन के बीच में स्थित वर्ण क्या कहलाते हैं?
(a) अन्त:स्थ (b) ऊष्म (c) स्पर्श (d) अनुस्वार (Ans: a)
3. 'परार्द्ध:' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?
(a) पर + अर्द्ध: (b) पर + आर्द्ध (c) परा + अर्द्ध: (d) उपरोक्त सभी (Ans: a)
4. 'सर्वत:' शब्द के योग में किस विभक्ति का प्रयोग होता है?
(a) प्रथमा (b) तृतीया (c) द्वितीया (d) पंचमी (Ans: c)
5. 50 (पचास) का संस्कृत शब्द क्या है?
(a) पंचशत् (b) पञ्चासत् (c) पंचषत् (d) पञ्चाशत् (Ans: d)
6. क्रमवाची शब्द किन-किन लिङ्गों में बनते हैं?
(a) पुल्लिंग में (b) स्त्रीलिङ्ग में (c) नपुंसकलिंग में (d) तीनों लिगों में (Ans : d)
7. 'धातृ' शब्द का प्रथमा विभक्ति बहुवचन में क्या रूप बनता है?
(a) धातृणी (b) धातृणा (c) धातृणि (d) धात्रा (Ans: c)
8. एक सर्वनाम शब्द के सभी विभक्ति, सभी वचनों में कितने पद बनते हैं?
(a) पन्द्रह (b) अठारह (c) चौबीस (d) इक्कीस (Ans: a)
9. 'स्था' धातु का लट् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन में शुद्ध रूप क्या है?
(a) स्थास्यति (b) स्थास्यन्ति (c) तिष्ठन्ति (d) तिष्ठति (Ans: c)
10. (नि + वस् + तिप्) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) निवसत (b) निवसित (c) निवसिति (d) निवसति (Ans: d)
यह भी देखें: संस्कृत व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
11. 'गुरुता' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?
(a) गुरु + तल् (b) गुरु + ता (c) गुरु + त्व (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: a)
12. 'किशोर + ङीप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) कीशोरि (b) कीसोरी (c) किशोरी (d) उपरोक्त सभी (Ans: c)
13. 'भाषा' शब्द संस्कृत की धातु से बना है?
(a) भाश् (b) भास् (c) भाष् (d) भाष्ष् (Ans: c)
14. ऊष्म वर्णों की संख्या कितनी होती है?
(a) दो (b) तीन (c) चार (d) पांच (Ans: c)
15. 'यशोबलम्' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?
(a) यश + बलम् (b) यश: + बलम् (c) यश + उबलम् (d) यशो + बलम् (Ans: b)
16. 'हेतु' शब्द के साथ किस विभक्ति का प्रयोग होता है?
(a) चतुर्थी (b) पंचमी (c) षष्ठी (d) सप्तमी (Ans: c)
17. जिन शब्दों से वस्तुओं के क्रम का पता चलता है, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) संख्यावाची शब्द (b) गणनावाची शब्द (c) क्रमावाची शब्द (d) उपर्युक्त सभी (Ans : c)
18. 'उन्नीसवां' शब्द का पुल्लिङ्ग में क्रमवाची रूप क्या है?
(a) नवदशतमम् (b) नवदशतमा (c) नवदश: (d) नवदशतमी (Ans: d)
19. 'वाचाम्' शब्द में कौन सी विभक्ति है?
(a) चतुर्थी (b) षष्ठी (c) तृतीया (d) सप्तमी (Ans: b)
20. एक सर्वनाम शब्द के कितनी विभक्तियों में पद बनते हैं?
(a) पांच (b) आठ (c) सात (d) छ: (Ans: c)
21. 'हसिष्यत:' क्रियापद में कौन सा पुरुष है?
(a) प्रथम पुरुष (b) मध्यम पुरुष (c) उत्तम पुरुष (d) अन्य पुरुष (Ans: a)
22. (हसित्वा) प्रत्यय रूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?
(a) हस् + क्त्वा (b) हसि + क्त्वा (c) हस + क्त्वा (d) हसित् + क्त्वा (Ans: a)
23. 'पौराणिक' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?
(a) पौराण + इक् (b) पौरा + णिक् (c) पौरान् + णिक् (d) पुराण + ठक् (Ans: d)
24. 'दात्री' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?
(a) दात्री + ङीप् (b) दातृ + ङीप् (c) दात्री + टाप् (d) दत्री + ङीप् (Ans: b)
25. भाषा का प्रयोग कहां होता है?
(a) मौखिक (b) लिखित (c) क और ख दोनों (d) बोलना (Ans: c)
26. अयोगवाह के कितने प्रकार हैं?
(a) दो (b) तीन (c) चार (d) अयोगवाह (Ans: b)
27. 'सूर्याधारितम्' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?
(a) सूर्य + आधारितम् (b) सूर्या + धारितम् (c) सूर्य + अधारितम् (d) सूर्याधा + रितम् (Ans: a)
28. 'स: पादेन खञ्ज: अस्ति' इस वाक्य में 'पादेन' शब्द में किस विभक्ति का प्रयोग हुआ है?
(a) द्वितीया (b) तृतीया (c) चतुर्थी (d) सप्तमी (Ans: b)
29. 4 (चार) संख्या का नपुंसकलिङ्ग शब्द क्या है?
(a) चतुर (b) चत्वार: (c) चतस्त्र: (d) चत्वारि (Ans: d)
30. नपुंसकलिङ्ग क्रमवाची शब्द बनाने में किस प्रत्यय का प्रयोग होता है?
(a) तमम् (b) तमीम् (c) तमन् (d) तम: (Ans: a)
31. 'ज्ञाने' शब्द में कौन-सी विभक्ति है?
(a) सप्तमी (b) तृतीया (c) प्रथमा (d) पंचमी (Ans: a)
32. एक सर्वनाम शब्द के सभी विभक्ति, सभी वचनों में कितने पद बनते हैं?
(a) पन्द्रह (b) चौबीस (c) इक्कीस (d) अठारह (Ans: d)
33. 'पच्' धातु का लृट् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन में शुद्ध रूप कौन सा है?
(a) पचन्ति (b) पचन्ती (c) पक्ष्यन्ति (d) पक्ष्याम: (Ans: c)
34. (वस् + तिप्) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) वस्ति (b) वसअति (c) वशति (d) वसति (Ans: d)
35. 'शक्ति + मतुप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) शक्तिवान् (b) शक्तिमत् (c) शक्तिमान (d) शक्तिम्त् (Ans: b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें