The symbol of student श्लोक के माध्यम

            पहले के विद्यार्थी के लक्षण 

काकचेस्टा बको ध्यानम अल्पहारी गृह त्यागी ।
स्वान निंद्रा  य पंच तत लक्षणं ।।
भावार्थ  :कौवा की तरह चेस्टा (प्रयास) बगुले की तरह ध्यान,  कम भोजन करना , घर से दूर रह कर पढ़ाई करना तथा कुत्ते की तरह नींद होना चाहिए अतः जिनके ये लक्षण है सही मायने में वही विद्यार्थी है।
परन्तु अभी के विद्यार्थी के कुछ और लक्षण है
यह एक प्रकार का व्यंग्य है , इसे ऐसे ही समझे👇 

हस्ते च खोखते चैव ताकते च मुलुर मुलुर ।
अग्रवाची दुराचारी य पंच तत लक्षणं ।।
भावार्थ   किसी को देखते ही मुस्कुरा देना तथा अपनी ओर आकर्षित करने के लिये खांसी करना ।किसी को एकटक देखते रहना ,आगे आगे बोलणा तथा दुराचारी वाला आचरण करना ।वर्तमान में ये पाए जा रहे है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sanskrit shlokas with Hindi and English meaning | संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अर्थ सहित

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

बिहार में भूमि (जमीन) का registry कैसे देखे?