संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शेयर मार्केट में आ गया नया 5 IPO जल्द करे निवेश

  यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 19 दिसंबर को 5 बड़े आईपीओ लॉन्च करने वाले हैं । इन पांच कंपनी के नाम है:-   ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल  ममता मशीनरी  सनाथन टेक्सटाइल और कॉनकॉर्ड एंवायरो । यदि आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो 19 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक परचेज कर सकते हैं।  27 दिसंबर को उनके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो जाएंगे । ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड शेयर का issue price ₹410 से 432 तय किया गया है , 34 शेयर के लिए आप बिडिंग कर सकते है । DAM कैपिटल  लिमिटेड शेयर का issue price ₹410 से 432 तय किया गया है , 34 शेयर के लिए आप बिडिंग कर सकते है । ममता मशीनरी लिमिटेड का  शेयर का issue price ₹230 से 243 तय किया गया है , 61 शेयर के लिए आप बिडिंग कर सकते है । सनाथन टेक्सटाइल का  शेयर का issue price ₹305 से 321 तय किया गया है , 46 शेयर के लिए आप बिडिंग कर सकते है । कॉनकॉर्ड एंवायरो का  शेयर का issue price ₹665 से 701 तय किया गया है , 21 शेयर के ...

प्रधानमंत्री आवास योजना के apply करने का तरीका और जरूरी document

  क्या आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हो जाए तैयार और समझे ऑनलाइन आवेदन करने का सबसे  आसान तरीका step by step प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हम ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने वाले हैं तो चलिये देखते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या क्या document लगने वाला है और स्टेप बाई स्टेप कैसे करे । √ सबसे पहले यह पीएम आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट  pmayis.gov.in पर जाना  होगा √ उसके बाद उस वेबसाइट के खुल जाने के बाद आपको एक नागरिक मूल्यांकन का ऑप्शन दिख रहा होगा उस स्क्रीन पर तीन ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करना होगा । √ उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का जो भी डिटेल्स है उसको भरना पड़ेगा उसके बाद फिर चेक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना होगा । √ यह सब करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपको सभी जरूरी जानकारी भरना पड़ेगा और सही जानकारी ही भरे  एक बात का  ध्यान रखें की कोई भी गलत जानकारी नहीं दे वरना आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है। √  उसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद आपको एक कैप्चा दिख रहा होगा उसे कैप्चा को भरना पड़ेगा और  save बटन...

अपना सिविल स्कोर कैसे सुधरवाया जाय

आज हम आपको सिविल सुधारने की बहुत सारे तरीके बताने वाले  हैं   सबसे पहले जानना होगा कि क्रेडिट रेटिंग क्या है? क्रेडिट रेटिंग का मतलब है आपकी वित्तीय लेनदेन की जानकारी मतलब कि आप किस तरीके से किसी भी संस्था चाहे बैंक हो या किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से किस प्रकार जुड़े हुए हो और आपका वित्तिय  लेनदेन उस संस्था के साथ कैसा चल रहा है  यह एक प्रकार का आपके वितीय जानकारी का कच्चा चिट्ठा होता है जिसे देखकर आपके लेनदेन की जानकारी  आसानी से पता किया जा सकता है । यह जानकारी किसी भी व्यक्ति के  पैन कार्ड , आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, नाम और पते से जुड़ा रहता है। अब जानते है यह आपकी व्यक्तिगत जानकारी इन क्रेडिट रेटिंग के पास कैसे रहता है ? कोई भी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन यह जानकारी इन क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को जो की चार है।  सिविल ,इक्विफैक्स ,क्रीफ और एक्सपीरिइन   इन चारों को महीने के 15वे दिन और महीने की आखिरी दिन  के वित्तीय जानकारी को रिपोर्ट करती है उसके बाद ये लोग अपने सर्वर में उसे व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी वित्तीय जानकारी रिकॉर्ड क...