संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार में शुरू होने वाला है बालू मित्र पोर्टल:

  बिहार में शुरू हुआ बालू मित्र पोर्टल :  जी हां सही सुना आपने यह बिहार सरकार के द्वारा एक बालू मित्र पोर्टल लॉन्च जारी किया जाने वाला है जिसमें कोई भी व्यक्ति अब बालू  को ऑनलाइन खरीद सकता है। जिसके तहत बिहार का कोई भी नागरिक घर बैठे आसानी से आवेदन करके अपने घर तक बालू मंगवा सकेंगे क्योंकि आप सभी जानते हैं कि घर बनाने में आजकल बालू का  बहुत ही अधिक आवश्यकता है और बालू का कोई भी रेट फिक्स नहीं है जिससे कोई कितना भी रेट  ले लेता है जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  लेकिन अब बिहार सरकार के द्वारा यह समस्या है जड़ से खत्म कर दी जाएगी क्योंकि बिहार गवर्नमेंट बालू मित्र पोर्टल लॉन्च करने जा रही है जिसके तहत कोई भी आवेदक जो व्यक्ति घर बनवा रहा है वह आसानी से इस पर लॉगिन करके घर बैठे बालू मंगवा सकता है और इसका ऑनलाइन भी भुगतान कर सकता है।  आपको एक बार ऑर्डर करने के बाद  दिए गए जो भी पता आपने आर्डर वाली डिलीवरी में डाला है उसे पते  पर आपको बालू मिल जाएगा और बालू उचित गुणवत्ता अच्छी क्वालिटी का मिलेगा ।  आपको किस तरीके...

बिहार में होगी जल मित्रों की बहाली

  बिहार में होगी जल मित्रों की बहाली : जी हां आपने सही सुना है बिहार में 5000 पदों पर जल्द ही जल मित्रों की नियुक्ति होने वाली है , बिहार सरकार ने बेरोजगारों को जल मित्र में करियर बनाने का एक नया मौका दे सकती है बिहार के हर पंचायत में जल मित्र के नए पदों पर नियुक्ति हो सकती है | जल मित्र में नौकरी पाने के लिए आपको  मुफ्त  में ट्रेनिंग दी जाएगी और सर्टिफिकेट भी मिलेगा।  जब अप्लाई करेंगे उस समय इस सर्टिफिकेट का आप उपयोग  कर सकते हैं ।  अभी आवेदन शुरू नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही बिहार सरकार इसका भर्ती निकल सकता है, जिसके लिए आप को आर्टिकल हमेशा पढ़ना पड़ेगा ।

भारत मे (Medicine) दवाइयों के बढ़ते दाम

भारत मे  (Medicine) दवाइयों के बढ़ते दाम यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दे है जिसपर कभी किसी प्रकार की बहस नही होती  क्योंकि मुझे लगता है यह दवाई पर सभी नीचे से लेकर ऊपर तक सभी कमीशन खाते है ।क्या आप कभी भी किसी दवाई पर 5 रुपये का भी छूट देते हुए देखा है इसका जवाब नही ही होगा । क्या केंद्र सरकार क्या राज्य सरकार सभी एक जैसे ही है कोई भी सरकार दवाई का दाम तय नही करना चाहती ।यह सभी आम आदमी जानते हुए भी मौन बने रहते है । दवाई पर हमेशा mrp लिखा होता है और यह उसी price पर बिकता है जबकि सभी व्यक्ति जानते है कि MRP का मतलब ही होता है की इससे ज्यादा दाम पर नही बिक सकता जबकि कोई भी दवाई MRP से कम पर बिकती ही नही । कोई भी मेडिसिन का दुकानदार आगे क्यों बढ़ रहा है क्योंकि 5 रुपये की दवाई 50 रुपये में बिक रहा है ।कोई भी आज बोलने वाला नही है सभी के सभी हिजड़े बने हुए है । समाज मे अब कोई भी मर्द नही बचा है जो इन सब के लिए आवाज उठाए  सभी के सभी हिजड़े और नपुंशक है। एक कानून होना चाहिए जिसमे दवाई के दाम का भी नियंत्रण करने का कोई नीती होना चाहिए , सभी तो अपनी राजनीति के चक्कर मे है कौन है जो इन सबप...