संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Previous year sanskrit question // पिछली परीक्षा में संस्कृत के पूछे गए प्रश्न//

 One liner 1. भाषा का प्रयोग कितने रूपों में होता है? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार (Ans: b) 2. प्रत्येक वर्ग में कितने वर्ण होते हैं? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6 (Ans: c) 3. 'मोचय + अनेन' में क्या सन्धि बनती है?  (a) मोचयनेन (b) मोचयअनेन (c) मोचअनेन (d) मोचयानेन (Ans: d) 4. 'विना' शब्द के योग में कौन सी विभक्तियां होती है? (a) प्रथमा, तृतीया, षष्ठी (b) द्वितीया, चतुर्थी, पंचमी (c) तृतीया, चतुर्थी, पंचमी (d) द्वितीया, तृतीया, पंचमी (Ans: d) 5. कौन सा संख्या शब्द सद द्विवचन में रहता है? (a) एक (b) द्वि (c) त्रि (d) चतुर् (Ans: b) 6. क्रमवाचक शब्द बनाने के लिए पुल्लिङ्ग में कौन सा प्रत्यय जुड़ता है?  (a) तम: (b) तमी (c) तमम् (d) तम (Ans: a) 7. 'आत्मान:' शब्द में कौन-सी विभक्ति है? (a) प्रथमा (b) पंचमी (c) सप्तमी (d) चतुर्थी (Ans: a) 8. 'त्वम्' शब्दरूप पद किस शब्द से निष्पन्न हुआ है? (a) युष्मद् (b) अस्मद् (c) एतद् (d) यद् (Ans: a) 9. 'अहसन्' क्रियापद में कौन सा वचन है? (a) एकवचन (b) द्विवचन (c) बहुवचन (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: c) 10. (आ + दा + ल्यप्)...

पिछली परीक्षा में संस्कृत में पूछे गए प्रश्न //previous year sanskrit asked question//

  महत्वपूर्ण प्रश्न 1. संस्कृत भाषा की लिपि क्या है? (a) गुरुमुखी (b) खरोष्ठी (c) रोमन (d) देवनागरी (Ans: d) 2. स्वर और व्यञ्जन के बीच में स्थित वर्ण क्या कहलाते हैं? (a) अन्त:स्थ (b) ऊष्म (c) स्पर्श (d) अनुस्वार (Ans: a) 3. 'परार्द्ध:' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?  (a) पर + अर्द्ध: (b) पर + आर्द्ध (c) परा + अर्द्ध: (d) उपरोक्त सभी (Ans: a) 4. 'सर्वत:' शब्द के योग में किस विभक्ति का प्रयोग होता है? (a) प्रथमा (b) तृतीया (c) द्वितीया (d) पंचमी (Ans: c) 5. 50 (पचास) का संस्कृत शब्द क्या है? (a) पंचशत् (b) पञ्चासत् (c) पंचषत् (d) पञ्चाशत् (Ans: d)   6. क्रमवाची शब्द किन-किन लिङ्गों में बनते हैं?  (a) पुल्लिंग में (b) स्त्रीलिङ्ग में (c) नपुंसकलिंग में (d) तीनों लिगों में (Ans : d) 7. 'धातृ' शब्द का प्रथमा विभक्ति बहुवचन में क्या रूप बनता है? (a) धातृणी (b) धातृणा (c) धातृणि (d) धात्रा (Ans: c) 8. एक सर्वनाम शब्द के सभी विभक्ति, सभी वचनों में कितने पद बनते हैं? (a) पन्द्रह (b) अठारह (c) चौबीस (d) इक्कीस (Ans: a) 9. 'स्था' धातु का लट् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन म...

संधि की परिभाषा

 संधि - जब दो निकटवर्ती वर्णो के परस्पर मेल से जो विकार उत्पन्न होता है उसे संधि कहते है। जैसे  हिम +आलय =हिमालय   संधि मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है स्वर संधि , व्यंजन संधि , विसर्ग संधि (क)   स्वर संधि :- जब स्वर के साथ स्वर का मेल होता है तब जो परिवर्तन होता है उसे स्वर संधि कहते है। जैसे   विद्या +आलय - विद्यालय          मुनि + इन्द्र   -   मुनीन्द्र  हिंदी में स्वर की संख्या ग्यारह होती है ।  (ख) व्यंजन संधि :- जब व्यंजन को व्यंजन या स्वर के साथ मिलाने से जो परिवर्तन होता है उसे व्यंजन संधि कहते है । जैसे  जगत्+नाथ  जगन्नाथ सत्  जन  सज्जन उत्  हार  उद्धार सत्  धर्म  सद्धर्म   (ग )विसर्ग संधि :- विसर्ग का स्वर या व्यंजन के साथ मेल होने पर जो परिवर्तन होता है ,उसे विसर्ग संधि कहते है । जैसे   नि:+चय - निश्चय         दु:+चरित्र -दुश्चरित्र       नि:+छल - निश्च्छल

Sanskrit shlok ka jeewan me mahatva || संस्कृत श्लोक का जीवन में महत्व

  यस्य नास्ति स्वयं प्रज्ञा, शास्त्रं तस्य करोति किं। लोचनाभ्याम विहीनस्य, दर्पण:किं करिष्यति।। अर्थ – जिस व्यक्ति के पास स्वयं  विवेक नहीं है। उसे शास्त्र क्या करेगा ? जैसे  जिसे स्वयं नेत्र नही है उसे दर्पण क्या करेगा । न कश्चित कस्यचित मित्रं न कश्चित कस्यचित रिपु:। व्यवहारेण जायन्ते, मित्राणि रिप्वस्तथा।। अर्थ –  यहां न कोई किसी का मित्र होता है, न कोई किसी का शत्रु, व्यवहार से ही मित्र या शत्रु बनते हैं।