पठ धातु रूप -पांचो लकार में उदाहरण के साथ ।।path dhatu roop panch lakar anuwad in sanskrit
पठ धातु रूप संस्कृत भाषा – Path Dhatu Roop www.puranibhasha.in Path Dhatu Roop(पठ धातू रूप) : दोस्तों आज हमने पठ् धातु के रूप लिखे है। पठ् धातु के सभी रूप को संस्कृत में सभी लकारों (All Lakar), पुरुष एवं तीनों वचन में लिखे है । अक्सर विद्यार्थियों को स्कूल में धातु के रूप बनाने के लिए परीक्षाओं में दिए जाते है। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने सभी प्रकार के धातु के रूप लिखे है, तथा इस पर कुछ अनुवाद बनाकर concept भी clear कर दिए है ताकि विद्यार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो । पठ धातु रूप (path dhatoo roop) लट् लकार ( वर्तमान काल ) इसका प्रयोग वर्तमान में हो रहे कार्य के संबंध में किया जाता है । पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन प्रथम पुरुष पठति वह पढ़ता है । सः पठति। पठत: वे दोनों पढ़ते है । तौ पठतः। पठन्ति वे लोग पढ़ते है। ते पठन्ति। मध्यम पुरुष पठसि तुम पढ़ते हो । त्वम पठसि । पठथः तुम दोनों पढ़ते हो । युवाम पठथः । पठथ तुमलोग पढ़ते हो । युयम पठथ उत्तम पुरुष पठामि मैं पढ़ता हूँ। अहम पठामि । पठावः हमदोनो पढ़ते है । आवाम पठावः। पठाम...