Previous year sanskrit question // पिछली परीक्षा में संस्कृत के पूछे गए प्रश्न//
One liner 1. भाषा का प्रयोग कितने रूपों में होता है? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार (Ans: b) 2. प्रत्येक वर्ग में कितने वर्ण होते हैं? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6 (Ans: c) 3. 'मोचय + अनेन' में क्या सन्धि बनती है? (a) मोचयनेन (b) मोचयअनेन (c) मोचअनेन (d) मोचयानेन (Ans: d) 4. 'विना' शब्द के योग में कौन सी विभक्तियां होती है? (a) प्रथमा, तृतीया, षष्ठी (b) द्वितीया, चतुर्थी, पंचमी (c) तृतीया, चतुर्थी, पंचमी (d) द्वितीया, तृतीया, पंचमी (Ans: d) 5. कौन सा संख्या शब्द सद द्विवचन में रहता है? (a) एक (b) द्वि (c) त्रि (d) चतुर् (Ans: b) 6. क्रमवाचक शब्द बनाने के लिए पुल्लिङ्ग में कौन सा प्रत्यय जुड़ता है? (a) तम: (b) तमी (c) तमम् (d) तम (Ans: a) 7. 'आत्मान:' शब्द में कौन-सी विभक्ति है? (a) प्रथमा (b) पंचमी (c) सप्तमी (d) चतुर्थी (Ans: a) 8. 'त्वम्' शब्दरूप पद किस शब्द से निष्पन्न हुआ है? (a) युष्मद् (b) अस्मद् (c) एतद् (d) यद् (Ans: a) 9. 'अहसन्' क्रियापद में कौन सा वचन है? (a) एकवचन (b) द्विवचन (c) बहुवचन (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: c) 10. (आ + दा + ल्यप्)...