संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मनुष्य के गुण merit of a person

प्रत्येक मनुष्य में तीन प्रकार के गुण होते है ।।              रजोगुण, सत्वगुण, तमोगुण   सबसे महत्वपूर्ण है आख़िर पहचाना कैसे जाए।  1.रजोगुण मनुष्य को स्वार्थी बनाता है इसके प्रभाव में मनुष्य अपनी सुविधा के लिए दूसरों को कष्ट देता है  2.सत्वगुण जो मनुष्य को पवित्र बनाता है उसमें दया प्रेम जैसे गुणों का संचार होता है परंतु उसपर नियंत्रण न रख जाए तो भले बुरे में अंतर करने की नीति को हर लेता है मनुष्य को हर ओर अच्छाई दिखती है  वो आभासी शांति को सत्य  मान लेता है और बुराई का अंत नही कर पाता ।। 3.तमोगुण अंधकार की भांति हमे भ्रमित कर देता है ।

The symbol of student श्लोक के माध्यम

            पहले के विद्यार्थी के लक्षण  काकचेस्टा बको ध्यानम अल्पहारी गृह त्यागी । स्वान निंद्रा  य पंच तत लक्षणं ।। भावार्थ  :कौवा की तरह चेस्टा (प्रयास) बगुले की तरह ध्यान,  कम भोजन करना , घर से दूर रह कर पढ़ाई करना तथा कुत्ते की तरह नींद होना चाहिए अतः जिनके ये लक्षण है सही मायने में वही विद्यार्थी है। परन्तु अभी के विद्यार्थी के कुछ और लक्षण है यह एक प्रकार का व्यंग्य है , इसे ऐसे ही समझे👇  हस्ते च खोखते चैव ताकते च मुलुर मुलुर । अग्रवाची दुराचारी य पंच तत लक्षणं ।। भावार्थ   किसी को देखते ही मुस्कुरा देना तथा अपनी ओर आकर्षित करने के लिये खांसी करना ।किसी को एकटक देखते रहना ,आगे आगे बोलणा तथा दुराचारी वाला आचरण करना ।वर्तमान में ये पाए जा रहे है ।