Sanskrit
सम्प्रदाने चतुर्थी - सम्प्रदान कारक में चतुर्थी विभक्ति का प्रयोग होता है। जैसे स: ब्रह्मणाय भोजनं पचति । वह ब्राहमण के लिए भोजन पकाता है।
ब्लॉग पर आए और जानकारी पाए ,यही हमारा लक्ष्य है।यह एक एजुकेशनल ब्लॉग है इस ब्लॉग में वित्तीय जानकारी, सरकारी योजना,निबंध, अनोखी जानकारी, कविता, दोहे, आरती, संस्कृत भाषा की जानकारी और अनेक प्रकार की अद्भुत जानकारी को सम्मिश्रण किया गया है जिसे पढ़ने के बाद आपको भी कुछ ज्ञान प्राप्त हो यही सब देखकर इस ब्लॉग को बनाया गया है ।