मनुष्य के गुण merit of a person
प्रत्येक मनुष्य में तीन प्रकार के गुण होते है ।। रजोगुण, सत्वगुण, तमोगुण सबसे महत्वपूर्ण है आख़िर पहचाना कैसे जाए। 1.रजोगुण मनुष्य को स्वार्थी बनाता है इसके प्रभाव में मनुष्य अपनी सुविधा के लिए दूसरों को कष्ट देता है 2.सत्वगुण जो मनुष्य को पवित्र बनाता है उसमें दया प्रेम जैसे गुणों का संचार होता है परंतु उसपर नियंत्रण न रख जाए तो भले बुरे में अंतर करने की नीति को हर लेता है मनुष्य को हर ओर अच्छाई दिखती है वो आभासी शांति को सत्य मान लेता है और बुराई का अंत नही कर पाता ।। 3.तमोगुण अंधकार की भांति हमे भ्रमित कर देता है ।