फोन पे से गलती से पैसे ट्रांसफर हो जाए तो क्या करें?
फोन पे से गलती से पैसे ट्रांसफर हो जाए तो क्या करें? आज के डिजिटल युग में मोबाइल पेमेंट ऐप्स जैसे कि PhonePe , Google Pay और Paytm का उपयोग आम हो गया है। लेकिन कई बार जल्दबाज़ी या गलती से किसी गलत व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए,बल्कि सही कदम उठाने चाहिए। आइए जानते है कि अगर फोन पे से गलती से पैसे ट्रांसफर हो जाएं तो क्या करना चाहिए। 1. ट्रांजैक्शन डिटेल्स तुरंत चेक करें गलती से पैसे भेजने के बाद सबसे पहले PhonePe ऐप में जाकर ट्रांजैक्शन की डिटेल्स देखें – जैसे UPI ID, मोबाइल नंबर, ट्रांजैक्शन ID, और समय। 2. पैसे पाने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश करे अगर पैसे गलती से किसी जान-पहचान वाले को चले गए हैं, तो सीधे उनसे संपर्क कर वापस मांग सकते हैं। लेकिन अगर नंबर या UPI ID अनजान है, तो अगला कदम उठाना होगा। 3. PhonePe सपोर्ट से संपर्क करें और अपनी समस्या डिटेल्स में बताए PhonePe ऐप खोलें Help सेक्शन में जाएं संबंधित ट्रांजैक्शन चुनें “Issue with this transaction” पर क्लिक करें अपनी समस्या को विस्तार से लिखे...